
Road Accident: भरतपुर के बयाना कस्बे के रितेश, मुकुल, चेतन और राम निवास मंगलवार को बाइक पर मथुरा की तरफ आ रहे थे। जाजम पट्टी से 800 मीटर आगे उन्होंने आगे चल रही एक इको गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान सामने से आ रही प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बयाना के नगला भूरा मड़पुरिया के रितेश,चेतन और मुकुल की मौके पर मौत हो गई। जबकि राम निवास गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल राम निवास को पहले जिला अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी मिलने पर परिजन भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक, चारों मथुरा के एक डिग्री कॉलेज में Bsc एग्रीकल्चर के छात्र थे। चारों घर से अपने कॉलेज आ रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।
Updated on:
19 Nov 2024 06:01 pm
Published on:
19 Nov 2024 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
