21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा जिले में पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, SSP ने कई चौकी प्रभारियों को बदला

शासन की मंशा के अनुरूप अपराध पर जीरो टॉलरेंस रखते हुए SSP शैलेश पांडे ने पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले हैं।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

anoop shukla

Apr 11, 2025

मथुरा जिले में पांच निरीक्षक और 18 उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया गया। इस कारवाई में कई चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं। SSP शैलेश कुमार पांडेय ने इनमें थाना कोसीकलां कस्बा चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक थाना राया, निरीक्षक एकता सिंह को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना सदर बाजार, निरीक्षक राम जनक गौतम को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना जैंत, निरीक्षक चेतना शर्मा को अतिरिक्त इंस्पेक्टर थाना कोसीकलां से अतिरिक्त निरीक्षक थाना मांट, निरीक्षक नेत्रपाल सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में तैनात किया है।

यह भी पढ़ें: ED Action: विनय शंकर तिवारी की मुश्किलें बढ़ी: ईडी को 60 से अधिक बेनामी संपत्तियों का सुराग, 754 करोड़ घोटाले की जांच तेज

जिले में कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए

एसएसआइ थाना जमुनापार उपनिरीक्षक सुंदर पाल कसाना को चौकी प्रभारी कस्बा सौंख थाना मगोर्रा, कपिल नागर को थाना सुरीर से चौकी प्रभारी अड़ींग थाना गोवर्धन, जितेंद्र सिंह को साइबर थाना से चौकी प्रभारी कस्बा गोवर्धन, यशपाल सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा गोवर्धन से चौकी प्रभारी कस्बा बाजना थाना नौहझील, दुष्यंत कौशिक को चौकी प्रभारी बालाजीपुरम से चौकी प्रभारी कस्बा कोसी, महिला उपनिरीक्षक मिथलेश उपाध्याय को थाना हाईवे से चौकी प्रभारी बालाजीपुरम, सोहनपाल सिंह को चौकी प्रभारी दीनदयाल धाम से पुलिस लाइन, आनंद शर्मा को चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना से चौकी प्रभारी दीनदयाल धाम थाना फरह भेजा है।

योगेश कुमार को थाना महावन से चौकी प्रभारी खप्परपुर थाना महावन, संदीप कुमार को थाना महावन से चौकी प्रभारी खानपुर थाना महावन, मनोज कुमार को चौकी प्रभारी खानपुर से चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना, संजीव कुमार को चौकी प्रभारी खप्परपुर थाना महावन से थाना शेरगढ़, अनुरुद्ध सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी फरह टोल, लोकेंद्र सिंह को थाना मांट से चौकी प्रभारी यमुना पुल थाना नौहझील, अखिलेश अग्निहोत्री को चौकी प्रभारी यमुना पुल से थाना रिफाइनरी, अरविंद कुमार सिवाल को चौकी प्रभारी बाजना से थाना कोतवाली, नरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना जैंत व विकास बघेल को पुलिस लाइन से वाचक यातायात पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा है।