
उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को मथुरा के गौसाना में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सतीश है और वह मथुरा के गौसाना गांव का रहने वाला है।
POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने इस मामले में गिरफ्तारी के आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सिटी एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा, “आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 / 376AB (बारह साल से कम उम्र की महिला से बलात्कार की सजा) और 5M / 6 POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
मंगलवार को हुई थी घटना
मंगलवार शाम को आरोपी एक 8 साल की बच्ची के घर में घुस गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। लड़की ने चीखने-चिल्लाने पर आस पास के लोग घर में पहुंचे। लोगो को आता देख आरोपी भाग गया था। इसके बाद बच्ची के घरवालों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
लड़की का होगा मेडिकल जांच
फिलहाल लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है। मथुरा सिटी एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा, “शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया।”
Published on:
05 Jan 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
