1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा: 24 घंटे के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 8 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mathura.jpg

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को मथुरा के गौसाना में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सतीश है और वह मथुरा के गौसाना गांव का रहने वाला है।

POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने इस मामले में गिरफ्तारी के आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सिटी एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा, “आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 / 376AB (बारह साल से कम उम्र की महिला से बलात्कार की सजा) और 5M / 6 POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

मंगलवार को हुई थी घटना
मंगलवार शाम को आरोपी एक 8 साल की बच्ची के घर में घुस गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। लड़की ने चीखने-चिल्लाने पर आस पास के लोग घर में पहुंचे। लोगो को आता देख आरोपी भाग गया था। इसके बाद बच्ची के घरवालों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें-डॉक्टर ने जिस महिला को बताया मृत, अंतिम संस्कार से पहले हुई जिंदा, चाय पीकर दोबारा

लड़की का होगा मेडिकल जांच
फिलहाल लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है। मथुरा सिटी एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा, “शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया।”