
पुलिस पर फायरिंग करते हुए बेरियर तोड़कर भागा कुख्यात मीतरौलिया गिरफ्तार
मथुरा। एनएच टू कोटवन बोर्डर पर पुलिस चैकपोस्ट का बेरियर तोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए कुख्यात लुटेरा मीतरौलिया भाग निकला। करीब एक मिलोमीटर आगे जाकर उसकी कार डिवाइडर से टकरा कर बंद हो गई। पीछा कर रही पुलिस टीम ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए एक साथी सहित उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने मीतरौलिया पर यूपी और हरियाणा में दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- गुजरात के सभी नगर निगम बेहतर कार्य क्यों कर रहे हैं, पढ़िए चौंकाने वाला कारण
क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमण ने बताया कि शनिवार की रात करीब दो बजे पुलिस टीम को कोटवन बोर्डर चैक पोस्ट पर एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रूकने का इशारा किया, कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और बेरियर को तोड कर भाग निकले। करीब एक मिलोमीटर आगे चलकर कार डिवाइडर से टकरा गई और बंद हो गई पीछा कर रही पुलिस टीम ने इसके बाद जबावी कार्यवाही करते हुए कार में सवार कुख्यात लुटेरे राजू मीतरौलिया पुत्र किशोर सिंह निवासी ग्राम मीतरौल थाना मुन्डकटी पलवल (हरियाणा) और उसके साथी आजाद पुत्र सूबेदार निवासी खटैला सराय थाना मुन्डकटी जिला पलवल हाल निवासी मेवात नई थाना बिछोर हरियाणा को करीब 2ः35 बजे गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक देषी पिस्टल, कार, कारतूस, 10 पेटी षराब बरामद की है।
Published on:
12 Oct 2019 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
