1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहरवासियों ने नव निर्वाचित मेयर मुकेश आर्य बंधु का किया स्वागत

इस मौके पर मेयर ने कहा कि मथुरा-वृंदावन का विकास उनकी प्राथमिकता है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Mukesh Kumar

Dec 04, 2017

Mayor Mukesh Arya Bandhu

Mayor Mukesh Arya Bandhu

मथुरा। मथुरा नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर मुकेश आर्य बंधु का मसानी स्थित मिडलैंड कॉलोनी के निवासियों ने पटुका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मेयर मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि शहर का विकास और साफ-सफाई उनकी प्राथमिकता है। सम्मान समारोह में बीजेपी नेता समेत कई लोग मौजूद रहे।


शहर में बनाएंगे विकास की गंगा
मसानी स्थित मिडलैंड कॉलोनी में प्रथम बार आने पर मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु का कॉलोनी अध्यक्ष विजय बंसल, मोहन श्याम शर्मा आदि ने पटका पहनकर एवं तस्वीर भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर मेयर मुकेश आर्य बन्धु ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र का अच्छी तरह पालन जाएगा। यमुना शुद्धिकरण मेरी प्राथमिकता होगी और मथुरा के विकास में कभी कमी नहीं आने दी जाएगी।


गुजरात चुनाव में मिलेगा प्रचंड बहुमत
नव निर्वाचित मेयर ने कहा कि शहर के विकास में अब धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ विकास के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया है। उससे खुश होकर जनता बीजेपी को जनादेश दे रही है। मेयर ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव के नतीजों का असर गुजरात चुनावों पर पड़ेगा। वहां बीजेपी प्रचंड बहुतमत के साथ सरकार बनाएगी।


ये लोग रहे मौजूद
मेयर के सम्मान समारोह में डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, अनिल ठाकुर, विजय बंसल पिंकू, चिराग बंसल, सुशील गोस्वामी, गौरव शर्मा, रवि चौधरी, मातुल शर्मा, महावीर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, वैभव भार्गव, सोनू पंडित समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।

बता दें कि मथुरा नगर निगम में पहली बार मेयर का चुनाव हुआ था। जिसमें शहर की जनता ने बीेजेपी प्रत्याशी मुकेश आर्य बंधु को चुना है। मुकेश आर्य ने अपने प्रतिद्ंवदी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह को लगभग 22 हजार वोटों से हराया।

ये भी पढ़ें- गो तस्करों को अच्छा बताकर भाजपा विधायक ने की सिफारिश, डीएम ने की ये कार्रवाई