
’शीशा तोड़ गैंग’ पर शिकंजा, पुलिस ने 6 सदस्य दबोचे
मथुरा। नगर में ताबड़तोड़ गाड़ियों के शीशा तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गैंग को हिरासत में लेकर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। धार्मिक नगरी वृन्दावन में इन दिनों शीशा तोड़ चोरों की दहशत व्याप्त है। ये गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। श्रद्धालुओं को ये लोग लगातार निशाना बना रहे थे। पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा रही थी।
यह भी पढ़ें- लापता किशोर के परिजनों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
गुरुवार को तड़के 3.50 बजे छटीकरा मार्ग स्थित श्री निम्बार्काचार्य द्वार के निकट से 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न मार्का के 22 एंड्रॉइड व कीपैड मोबाइल, 6070 रुपये नगद, 990 ग्राम नशीला पावडर, 4 कंगन पीली धातु, दो चैन पीली धातु, 4 जोड़ी पायजेब सफेद धातु, एक चैन मय लॉकेट सफेद धातु, 2 अंगूठी पीली धातु, 2 जोड़ी बिछुये सफेद धातु और दो टेम्पो भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- जैक लगाकार ऊंचा करते समय गिरा लिंटर, एक दर्जन से ज्यादा मजदूर दबे, एक की मौत
पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम राहुल, हासिम उर्फ राजाबाबू, शैलेन्द्र उर्फ शैलू, कुलदीप उर्फ भोली, अर्जुन उर्फ बहादुर सिंह, पवन मिढ़ा बताये हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे, जैंत चौकी प्रभारी नीरज सिंह भाटी, मथुरा गेट चौकी प्रभारी राजवीर सिंह यादव, रमणरेती चैकी प्रभारी राकेश कुमार, एसआई प्रवीण मिश्रा, एसआई प्रविंद्र कुमार, आरक्षी अमित शर्मा, दीपांकुर त्यागी, कुलदीप सिंह, सुबीर कुमार, राजकुमार और राजीव शामिल रहे।
Published on:
05 Sept 2019 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
