scriptघोड़ी पर बैठा रहा दूल्हा, बैंड वालों को पकड़ थाने ले गई पुलिस | Police arrests band baja people while groom kept seeing | Patrika News

घोड़ी पर बैठा रहा दूल्हा, बैंड वालों को पकड़ थाने ले गई पुलिस

locationमथुराPublished: Nov 25, 2020 08:59:46 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

सभी बाराती नाच गाने के साथ आगे बढ़ ही रहे थे कि तभी अचानक बैंड वाले गायब हो गए और दूल्हा उदास होकर घोड़े पर बैठा देखता रह गया।

groom.jpg

,,

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क.

मथुरा. एक लड़का लड़की के लिए शादी का दिन उसके जीवन का सबसे खूबसूरत दिन होता है। मथुरा के एक नौजवान के लिए भी था। पूरे ठाठ के साथ बारातियों संग अपनी दुल्हन को लेने वह घोड़ी पर सवार होकर निकला। बैंड वाले भी गानों से दूल्हे के साथ बारातियों का जोश बढ़ा रहे थे। सभी नाच गाने के साथ आगे बढ़ ही रहे थे कि तभी अचानक बैंड वाले गायब हो गए और दूल्हा उदास होकर घोड़े पर बैठा देखता रह गया। पता चला कि बैंड वालों को पुलिस थाने ले गई। वजह थी सड़क पर बैंड बाजे का शोर। हालांकि मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने बैंड वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- यूपीः सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर बैन, 6 महीने के लिए लगा एस्मा

यह है मामला-
मामला थाना कोसीकलां क्षेत्र का है। यहां दूल्हा घोड़ी पर सवार हुआ तो बैंड बाजे वाले भी गानों को धुन बजाने लगे। घुड़चढ़ी कोसीकलां थाने के सामने पहुंची तो शोर सुनकर पुलिस ने बैंड वालों को वहीं रोक लिया और सभी को थाने में बिठा लिया। यह सब देख घोड़ी पर बैठा दूल्हा उदास हो गया। बैंड वालों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने को खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। मामले की जानकारी होने पर कस्बे के संभ्रात नागरिक थाने पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया।
ये भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav: भाजपा का बड़ा फैसला, पार्टी पदाधिकारियों की पत्नियों को नहीं मिलेगा टिकट

हिदायत देकर छोड़ा-

काफी देर बाद पुलिस ने बैंड बाजे वालों को माफी मांगने पर यह हिदायत देकर छोड़ा कि अब वे सड़क पर नहीं विवाह स्थल पर ही बैंड बजाएंगे। एसएचओ प्रमोद पंवार ने बताया कि केवल विवाह स्थल में ही बैंड-बाजे बजाए जाएंगे, सड़क पर नहीं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो