
Premanand Maharaj: प्रेमानन्द महाराज श्री कृष्ण शरणम स्थित अपने निवास से रोजाना रात्रि दो बजे परिक्रमा मार्ग स्थित श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पैदल चलते हुए जाते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रेमानंद महाराज का दर्शन करने पहुंचते हैं। 4 फरवरी को NRI ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने इस पदयात्रा का विरोध किया था।
सोसाइटी की महिलाओं का कहना था कि रात 2 बजे पदयात्रा के दौरान बजने वाले ढोल और आतिशबाजी के शोर होने से हमारे बच्चे सो नहीं पाते। इस वजह से उन्हें स्कूल जाने में लेट हो जाता है। इसके बाद प्रेमानन्द महाराज ने पैदल यात्रा रोक दी और आश्रम जाने के लिए मार्ग भी बदल दिया। वह कार से रमणरेती पुलिस चौकी होकर जाने लगे। इसके चलते दूर-दराज से उनके दर्शन को आने वाले भक्त मायूस होने लगे।
रविवार को NRI ग्रीन सोसाइटी सोसाइटी के अध्यक्ष आशू शर्मा प्रेमानंद महाराज से मिलने केली कुंज पहुंचे। जब सोसाइटी अध्यक्ष का परिचय कराया गया तो प्रेमानन्द महाराज ने कहा कि हमारा तो कोई विरोध नहीं है। हमें जानकारी मिली कि पदयात्रा से वहां किसी को दुख पहुंचा है तो हमने रास्ता ही बदल दिया।
इस पर सोसाइटी अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा के दौरान आतिशबाजी करने वालों ने सोसाइटी के चबूतरा पर आतिशबाजी कर दी। इसके बाद कुछ यू-ट्यूबरों ने फेमस होने के लिए कॉलोनी के लोगों को भड़का दिया।
यह भी मौका नहीं दिया कि कॉलोनी के लोग बाबाजी से मिलकर बात कर सकें। कॉलोनीवासियों को पश्चाताप हो रहा है। वह मान रहे हैं कि गलती हो गई है पर वह आपके यहां आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सोसाइटी अध्यक्ष ने प्रेमानन्द महाराज से दोबारा से उसी मार्ग पर पद यात्रा निकालने की अपील की। इस बातचीत का वीडियो आश्रम की ओर से जारी किया गया है।
Updated on:
17 Feb 2025 12:07 pm
Published on:
17 Feb 2025 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
