6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमानंद महाराज के ‘एकांतिक दर्शन’ का झांसा देकर युवती से दुराचार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यूपी के वृंदावन से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने 'एकांतिक दर्शन' का झांसा देकर युवती से दुराचार किया। इसके बाद युवक ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और वह उसे बार-बार ब्लैकमेल करने लगा।

2 min read
Google source verification
आरोपी गिरफ्तार (photo-patrika)

आरोपी गिरफ्तार (photo-patrika)

मथुरा : यूपी के वृंदावन से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने प्रेमानंद महाराज के 'एकांतिक दर्शन' का टोकन दिलाने का झांसा देकर आगरा की एक युवती से दुराचार किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि 21 अगस्त को उसके इंस्टाग्राम पर एक अंजान व्यक्ति की ओर से संदेश मिला। संदेश में दावा किया गया था कि वह वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के 'एकांतिक दर्शन' का विशेष टोकन दिला सकता है। आरोपी ने पीड़िता को अपना नाम सुंदरम राजपूत बताया था।

व्हाट्सएप पर भेजा था संदेश

इसके बाद 12 सितंबर को सुंदरम ने पीड़िता को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा कि उसका टोकन मंजूर हो गया है और दर्शन के लिए सुबह 4:30 बजे प्रेम मंदिर पहुंचने को कहा। इसके बाद युवती अपने भाई के साथ कार से वहां पहुंची। मंदिर परिसर के बाहर आरोपी बाइक पर आया और कहा कि आगे कार नहीं जा सकती। उसने युवती को अपने साथ बाइक पर बिठा लिया और उसे होटल राधा कृष्ण धाम स्थित अपने कथित ऑफिस पर ले गया।

पीड़िता का आरोप है कि कमरे में आरोपी ने उसे कॉफी दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। कॉफी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया, तो उसने खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। आरोपी ने इस दौरान उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए थे।

ब्लैकमेल कर बार-बार बुलाया होटल

युवती ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करके बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। आरोपी ने पीड़िता को आगरा स्थित वैभव पैलेस होटल में भी बुलाकर दुराचार किया। मामले की शिकायत मिलते ही वृंदावन पुलिस हरकत में आई और एक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सुंदरम राजपूत के खिलाफ संबंधित धाराओं (धारा 64(1) और 351(3)) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग