8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Premanand Maharaj के साथ Abhinav Arora का वीडियो हुआ वायरल, जानें महाराज ने क्या कहा

Premanand Maharaj: जगद्गुरु रामभद्राचार्य को अभिनव अरोड़ा को डांटने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसी बीच, अभिनव अरोड़ा का प्रेमानंद महाराज के साथ का एक वीडियो सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Premanand Maharaj Abhinav Arora Viral Video

Premanand Maharaj Abhinav Arora Viral Video: बाल संत के नाम से जाने वाले अभिनव अरोड़ा अपने एक वीडियो की वजह से काफी चर्चा में हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर अभिनव अरोड़ा ने सफाई दी है। इसी बीच, प्रेमानंद महाराज के साथ का एक पुराना वीडियो सामने आया है।

वीडियो में अभिनव अरोड़ा प्रेमानंद महाराज के सामने खड़े होकर कह रहे हैं, "मुझे नहीं मालूम कि साधना और आराधना क्या होती है। मुझे यह मालूम है कि आपको देखना मेरी साधना है और आपको देखते-देखते उसमें खो जाना ही मेरी आराधना है। ब्रजभूमि प्राणों से प्यारी लगे, ब्रज मंडल मा ही बसाए रखो। रसिकों के सुसंग में ही मस्त रहूँ जग जाल से नाथ बचाए रहो।" अंत में प्रेमानंद महाराज ने कहा, "एक माला लाओ श्रीजी का इसे पहनावो।"

स्वामी रामभद्राचार्य के साथ अभिनव अरोड़ा का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव को डांट कर मंच से नीचे उतारा है। दरअसल, अभिनव अरोड़ा मंच पर खड़े होकर जोर-शोर से ताली बजाकर राम नाम का जयकारा लगाते हुए अपनी रील्स बनवा रहे थे। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें डांटते हुए कहा, “नीचे उतारिए। हर स्थान की एक मर्यादा होती है। मेरी एक मर्यादा है।”

अभिनव अरोड़ा ने दी प्रतिक्रिया

डांट वाली वायरल वीडियो पर अभिनव अरोड़ा ने कहा, वो वीडियो प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है, जो झूठ है। यह वीडियो एक साल पुराना यानी 2023 का वृंदावन का है। क्या आपके माता-पिता ने आपको कभी नहीं डांटा? क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा? अगर देश के इतने बड़े संत जगदगुरु रामभद्राचार्य ने मुझे डांट भी दिया तो इसको देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?

यह भी पढ़ें: ‘अब बर्दाश्त नहीं…’ स्वामी रामभद्राचार्य की डांट पर बोले अभिनव अरोड़ा, कानूनी कार्रवाई का लिया सहारा

अभिनव ने बताई सच्चाई

अभिनव अरोड़ा ने कहा, “जगदगुरु रामभद्राचार्य ने मुझे अपने कमरे में भी बुलाया था और अपना आशीर्वाद भी दिया था। लेकिन आपने कहा कि रामभद्राचार्य ने मुझे डांटा। आपके गुरु ने भी तो आपको आठ साल की उम्र में कभी डांटा होगा? क्या आपसे आठ-नौ साल की उम्र में कोई गलतियां नहीं हुई क्या?”


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग