23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Radha Ashtami 2021 : ब्रह्म मुहूर्त में हुआ लाड़ली का जन्म, राधा रानी के जयघोष से गूंजा बरसाना

Radha Ashtami 2021: बरसाना और मथुरा में ब्रज की लाड़ली श्री कृष्ण प्यारी राधा रानी के जन्मोत्सव की धूम।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

lokesh verma

Sep 14, 2021

radha-ashtami-2021.jpg

मथुरा. Radha Ashtami 2021: ब्रज की लाड़ली श्री कृष्ण प्यारी राधा रानी का जन्मोत्सव मथुरा जिले में धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में विधि-विधान के साथ श्रीजी मंदिर में लाड़ली का पंचामृत से अभिषेक किया गया। राधा रानी का जन्मोत्सव मनाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे जैसे ही राधा रानी के पंचामृत अभिषेक का कार्यक्रम शुरू हुआ तो हर कोई उनकी एक झलक पाने को आतुर नजर आया। राधा रानी का जन्म होते ही मंदिर स्थल राधा रानी के जयघोष से गूंज उठा।

ज्ञात हो कि राधा रानी ने भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को अनुराधा नक्षत्र और मूल नक्षत्र में वृषभानु के घर जन्म लिया था। राधा रानी का जन्म मूल नक्षत्र होने के कारण मूल शांति के लिए मंदिर के सेवादार मंगलवार रात्रि दो बजे 27 कुओं के जल, 27 तरह की औषधियां, 27 पेड़ों की पत्ती, 27 मेवा और 27 ब्राह्मण ने सोने चांदी की मूल-मूलनी और कांसे के बर्तन में तेल के छाया चित्र के साथ हवन यज्ञ किया। इसके बाद दूध, दही, शहद, बूरा, घी, गुलाब जल और गो घृत आदि से राधा रानी का अभिषेक किया गया।

यह भी पढ़ें- हरदोई के इस 200 साल पुराने मंदिर में देवी मूर्ति निकलने की चर्चा, दर्शन को उमड़े लोग लगा रहे माता के जयकारे

राधा रानी की एक झलक पाने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि मथुरा में राधा अष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। खासतौर पर बरसाना में विशेष आयोजन किए जाते हैं। इन्हीं आयोजन में शामिल होने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु कई दिनों से मथुरा में डेरा डाले हुए थे। मंगलवार सुबह राधा रानी का जन्म होते ही मंदिर स्थल राधा रानी के जयघोष से गूंज उठा। सभी ने एक-दूसरे को राधा रानी के जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान राधा रानी की एक झलक पाने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। राधा अष्टमी पर लोगों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

प्रशासन ने लगाई रोडवेज की खटारा बसें

बरसाना में राधा रानी के जन्मोत्सव को लेकर शासन प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए रोडवेज बसें भी लगाई गईं, जिनका निरीक्षण खुद जिलाधिकारी मथुरा ने किया था। एआरएम रोडवेज ने बताया कि इस विशेष पर्व के लिए कुल 200 बसें यात्रियों को लाने ले जाने के लिए लगाई गईं। लेकिन, इनमें से कुछ बसों की हालत बेहद खस्ता थी। मथुरा से यात्रियों को लेकर बरसाना जा रही एक बस तो गोवर्धन-बरसाना रोड के बीच में ही खराब हो गई। इस कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के परिसर के भीतर बनेंगे छह अन्य देवी देवताओं के मंदिर, ड्राफ्ट तैयार