1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS का वृंदावन में मंथन शुरू, अमित शाह पहुँचे

केशव धाम परिषद के अलावा इसके आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया

2 min read
Google source verification
mohan

mohan bhagvat

मथुरा। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक केशवधाम, वृंदावन में शुरू हो गई है। इस बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देर रात करीब दो बजे वृंदावन पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जोशीला स्वागत किया ।

बैठक का पहला सत्र

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक सुबह करीब नौ बजे से शुरू हो गई है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वृंदावन के एक निजी होटल से कार द्वारा केशव धाम पहुंचे। आपको बता दें की पहले दिन की इस बैठक में चार सत्र होंगे। पहले सत्र की बैठक करीब डेढ़ घंटा चलेगी। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस और इंटेलीजेंट द्वारा इंतजाम किए गए हैं। केशव धाम परिषद के अलावा इसके आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ।


तीन दिन चलेगी बैठक

वृन्दावन के केशव धाम में तीन सितम्बर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय बैठक आयोजित की गयी है । तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आरएसएस के 35 संगठनों के 180 पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय महामंत्री सगठन रामलाल, राम माधव, विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के प्रवीण तोगड़िया सहित प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

देश में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा

आरएसएस की इस बैठक का महत्व इसलिए भी है कि 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि संघ की समन्वय बैठक में कोई राजनीतिक बात नहीं होती है। देश में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा होती है। चूंकि भारतीय जनता पार्टी का निर्माण भी संघ के स्वयंसेवकों न किया है, इसलिए उनके साथ समन्वय किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी केन्द्र औऱ उत्तर प्रदेश में सत्ता में है, इसलिए संघ की समन्वय बैठक पर मीडिया का ध्यान कुछ अधिक ही रहता है। राम मंदिर औऱ चीन के मुद्दे पर चर्चा संभावित है। केरल में हो रही हिन्दुओं की हत्या पर भी सरकार का ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आरएसएस की अखिल भारतीय बैठक के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । केशव धाम के अंदर श्वान दस्ता व बम निरोधक दस्ता हर गतिविधि पर नजर रख रहा है।

ये भी पढ़ें

image