19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपाई होकर ही मथुरा में नाच सकीं सपना चौधरी!

-मथुरा में सपना चौधरी का कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी जीत-दिन में ली भाजपा की सदस्यता, रात को मथुरा हुआ कार्यक्रम-इससे पहले कई बार कार्यक्रम तय हुए लेकिन भारी विरोध के चलते जिला प्रशासन को रद्द करने पड़े-इस बार न कोई विरोध हुआ, न जिला प्रशासन को कानून व्यवस्था की समस्या आई

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jul 08, 2019

मथुरा। हरियाणवी लोक कलाकार सपना चौधरी और मथुरा का रिश्ता कुछ खास बन गया है। मथुरा में सपना का कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत भी माना जा रहा है। मथुरा की सरजमीं पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपना चौधरी को तब तक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं करने दिया जब तक वह भाजपाई नहीं हो गईं। यह भी संयोग ही है कि भाजपा में विधवत रूप से शामिल होने के बाद ही सपना का पहला कार्यक्रम मथुरा में ही हुआ।

यह भी पढ़ें- Yamuna express way accident मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित की उच्चस्तरीय जांच कमेटी, 24 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले तीन बार मथुरा में सपना चैधरी के कार्यक्रम तय हुए और तीनों बार आयोजकों को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। एक बार तो सपना चौधरी कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए मथुरा में आ भी गईं लेकिन एनमौके पर उन्हें वापस जाना पड़ा। हर बार जिला प्रशासन की यही दलील होती थी कि कानून व्यवस्था बनाने में मुश्किल आएगी। जिला प्रशासन की दलीलों को सहारा देने के लिए भाजपा के संगठन सक्रिय हो जाते थे। महिला संगठन जिला प्रशासन को सपना के कार्यक्रम को रद्द करने के लिए लगातार ज्ञापन देकर प्रदर्शन करते थे। इसके पीछे सपना के कार्यक्रम को ब्रज संस्कृति के अनुकूल नहीं होने और अश्लील होने की दलीलीं दी जाती थीं।

यह भी पढ़ें- सपा से गठबंधन को तैयार हुए शिवपाल यादव, अखिलेश के सामने रखी शर्त

यह सब तब तक जारी रहा जब तक कि सपना विधवतरूप से भाजपा में शामिल नहीं हो गईं। इससे पहले उनकी नजदीकियां कांग्रेस के साथ थीं। विगत लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ सपना चौधरी के चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी खूब रही थीं। हालांकि खुद सपना चौधरी की तरफ से कभी इस तरह का कोई बयान नहीं आया था, लेकिन कांग्रेस की ओर से मथुरा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा में देरी की वजह सपना चौधरी को ही माना गया था। हालांकि लोकसभा चुनाव के बीच ही सपना भाजपा के करीब आ गईं थीं, इसके बाद भी उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की थी। सपना ने भाजपा की सदस्यता नहीं ली तो उनका कार्यक्रम भी मथुरा में नहीं हो सका। सात जुलाई को दिल्ली में भाजपा की विधवत सदस्यता ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद ही सपना मथुरा में स्टेज पर उतरीं और अपना कार्यक्रम कर सकीं। लोगों में चर्चा इस बात की भी है कि सपना शायद सपना चौधरी भी मथुरा में कार्यक्रम करना चाहती थीं। यही वजह रही कि सपना चैधरी ने भाजपा की सदस्यता लेने के कुछ देर बाद ही मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।