12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाबा जयगुरुदेव आश्रम में श्रद्धालुओं का सैलाब

Baba jaigurudev आश्रम मथुरा में इन दिनों पांच दिवसीय संतसंग चल रहा है। श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
jaigurudev Ashram Mathura

jaigurudev Ashram Mathura

मथुरा। जयगुरुदेव आश्रम (Baba jaigurudev) पर इस समय अद्भुत नजार देखने को मिल रहा है। यहां एक तरफ विपरीत मौसम और दूसरी तरफ गुरु के प्रति आस्था के द्वंद में आस्था जीत रही है। जयगुरुदेव मंदिर (Baba jaigurudev Temple) इस समय श्रद्धालुओं की भीड से गुलजार है। यहां पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। आखिरी दिन भण्डारा होगा।

यह भी पढ़ें

सम्मान निधिः किसान कार्यालयों के चक्कर न लगायें, जनसुविधा केन्द्र पर रजिस्ट्रेन कराएं

निंदा और वाद-विवाद से दूर रहें
जयगुरुदेव मन्दिर पर चल रहे पाँच दिवसीय वार्षिक भण्डारा सत्संग-मेला के दूसरे दिन संस्था के राष्ट्रीय उपदेशक बाबूराम और सतीश चन्द ने महापुरुषों के सत्संग में रहने, शाकाहार-सदाचार अपनाने और अच्छे समाज के निर्माण आदि विषयों पर प्रेरणादायक सत्संग सुनाये। उपेशक बाबूराम ने कहा कि हम लोगों को अपनी बांह गुरु के हाथों में पकड़ा कर चिन्तामुक्त हो जाना चाहिये। गुरु की मौज में रहने पर जीव का कल्याण हो जाता है। निन्दा और वाद विवाद से प्रेमियों को हमेशा बचना चाहिये। निन्दा, आलोचना परमार्थ की कमाई को खत्म कर देता है। इस अवसर पर लोगों को संकल्प लेना चाहिये कि इन बातों से बचेंगे और अपने आत्मकल्याण के बारे में हमेशा चिन्तन करेंगे।

यह भी पढ़ें

महिलाओं के प्रति अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता की जरूरतः मौर्य

भाग्यशाली हैं हम

उपदेशक सतीश चन्द ने महापुरुषों के वचन ‘सत्संग महिमा है अतिभारी, पर कोई जीव मिले अधिकारी’’ को उद्धृत करते हुये कहा कि हम लोग बड़े भाग्यशाली हैं कि बाबा जयगुरुदेव जी महाराज जैसे महापुरुष मिले और उनका सत्संग सुन सुन कर बहुत कुछ जानकारी हुई है। जब घण्टे, शंख की आवाज सुनाई देने लगे तब अपने को कुछ ज्ञानी मानना। किसी बात का अहंकार नहीं करना चाहिये। बराबर सत्संग में आते-जाते रहने की जरूरत है। मन की निगरानी बराबर करते रहना चाहिये। क्योंकि मन काल माया का एजेण्ट है। कभी भी साधना से गिरा देगा।

यह भी पढ़ें

लम्बे समय बाद दिखी कांग्रेसियों के चेहरों पर ‘रौनक’