
हेमा मालिनी ने दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
मथुरा। दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी ने जिला मुख्यालय के सभागार में गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। गांधी जी को नमन करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मीडिया से बात करते हुए सांसद हेमा ने कहा कि जो सपना देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देखा है उसीको आगे बढ़ाने के लिए हम आज एकत्रित हुए हैं।
बेटी के परिवार में मिले सम्मान
कार्यक्रम मेंं कई स्कूलों के बच्चों को भी बुलाया गया था। इस दौरान जिन बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने वाली छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की आज जरूरत है। ये अभियान इसलिए शुरू किया है ताकि बेटियों को शिक्षित किया जाए उनके साथ होने वाली नाइंसाफी को रोका जाए। हेमा मालिनी ने कहा कि आज भी कई माता पिता बेटियों को बेझ समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। माता पिता को मालूम होना चाहिए की बेटी की कितनी जरुरत है, उनको हिफाजत देना चाहिए। घर के सभी लोग उसको सम्मान दें और ऐसा न समझें कि बेटी है तो एक बोझ है। हेमा माेलिनी ने कहा कि बेटियों के साथ अगर कोई घटना घटती है और उनकी सुनवाई नहीं होती है तो मैं जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करुंगी।
लापरवाह डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
महिला जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हेमा ने कहा कि जिस भी डॉक्टर ने लापरवाही की है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि उन्होंनने यह भी कहा कि जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों की कमी है।
Published on:
02 Oct 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
