
cm
(रांची): पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। झारखंड में भी इस अवसर पर विभिन्न आयोजन हुए। राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समेत कई विशिष्ट लोगों ने गांधी जयंती के मौके पर मंगलवार को मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्य जल्द होगा खुले में शौच से मुक्त
गांधी जयंती के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गया गया है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक बचे हुए परिवारों को शौचालय देकर झारखण्ड को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करा लेने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि आज झारखण्ड में 99 प्रतिशत से अधिक घरों में शौचालय बन चुके हैं ।
सीएम ने गाया रघुपति राघव राजा राम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सूत काता । उनके प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम“ और “वैष्णव जन तो तेने कहिये“ सुने । छोटे -छोटे बच्चों से मिल उन्हें बापू का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया ।
अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकेगा- राज्यपाल
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों एवं उनके दिखाये रास्ते पर ही चल कर हम एक समृद्ध झारखंड एवं समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं ।
Published on:
02 Oct 2018 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरांची
झारखंड
ट्रेंडिंग
