19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कान्हा की नगरी में साधु वेश में छुपा मिला शैतान, असलियत जान हैरान हुए लोग

-तथाकथित साधु अंबाला से बातों में फंसाकर ले आया युवती।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jul 02, 2019

मथुरा। कान्हा की नगरी में साधु वेश में शैतान भी छुपे हैं। बाहर से आकर यहां भक्ति की आड़ में बड़ी संख्या में अपराधी भी आश्रम और मठ मंदिरों में सरण पा लेते हैं। ऐसे लोग पहले भी पुलिस गिरफ्त में आते रहे हैं। अवैध रूप से रह रहे विदेशी भी पकड़ में आ रहे हैं। ताजातरीन मामला एक ऐसे तथाकथित कृष्ण भक्त है जो बाहर से एक युवती को अपनी बातों में बहला फुसला कर यहां ले आया।

यह भी पढ़ें- ‘अश्लील समाज सेवा’ के ताने सुन अकुलाईं संस्थाएं, कार्रवाई की मांग

वृंदावन में रह रहे चालीस वर्षीय साधु पर अंबाला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लाने का आरोप लगाया है। गायब हुई बेटी और साधु के वृंदावन में होने की जानकारी पर पीड़ित पिता ने पुलिस से बेटी बरामद करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-दर्द से कराहती रहीं प्रसूताएं, लेकिन नहीं पहुंची एंबुलेंस, एक ने सड़क पर तो दूसरी ने ई-रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म, इलाज के अभाव में शिशु की मौत...

पीड़ित के अनुसार आरोपित इस्कॉन से दीक्षा लिए हुए है। जबकि इस्कॉन प्रबंधन ने ऐसे किसी साधु का इस्कॉन से संबंध होने से इंकार किया है। हरियाणा के अंबाला निवासी व्य़क्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वृंदावन में रह रहे 40 वर्षीय अनंत नागा दास बाबा उनकी 23 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले आया है।

यह भी पढ़ें- Big News: सामूहिक नरसंहार के दोषी पूर्व भाजपा विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा जेल में हुए शिफ्ट

पीड़ित पिता ने बताया कि शनिवार को बेटी बीकॉम अंतिम वर्ष की अंतिम परीक्षा देने के लिए सुबह 10 बजे कॉलेज गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। कॉलेज जानकारी करने पर पता चला कि वह परीक्षा देने भी नहीं पहुंची है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पीड़ित का आरोप है कि अनंत नागा बाबा भी उसके बाद से फरार है जबकि कुछ ही दिन पहले उसके पास पहुंचा था। पीड़ित को अनंत नागा दास बाबा पर उन्हें बेटी को फुसलाकर भगा लाने का शक था और वे वृंदावन आ गए। यहां आकर पता चला कि बाबा इसी तरह युवतियों को अपने चंगुल में फंसाता रहा है। कई साल पहले झांसी में भी इसी आरोप में बाबा के जेल जाने की जानकारी वृंदावन में पीड़ित को मिली है।