16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम आज से, तीन दिन चलेंगे कार्यक्रम

-मथुरा को भव्य और दिव्य तरीक से सजाया गया-रामलीला मैदान समेत 12 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम-तीन दिन तक रोज निकाली जाएगी शोभायात्रा

3 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Aug 22, 2019

मथुरा में जन्माष्टमी महोत्सव 23 से 25 तक, यहां पढ़िए कहां पर क्या होगा

मथुरा में जन्माष्टमी महोत्सव 23 से 25 तक, यहां पढ़िए कहां पर क्या होगा

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण (Sri Krishna) का जन्मोत्सव मथुरा (Mathura) में बड़े ही उल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi sarkar) इसे अबकी बार और भी भव्यता से मना रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri krishna janmashtami) पर मथुरा को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। उधर कान्हा की नगरी केसरिया रंग में रंगी नजर आ रही है। शहर के हर तिराहे और चौराहे का नजारा मंत्रमुग्ध कर रहा है। 23, 24 और 25 अगस्त को मथुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और शोभायात्रा की धूम रहेगी। देश-विदेश के कलाकार आ रहे हैं। 24 अगस्त को रात्रि 12 बजकर पांच मिनट पर एक साथ शंखनाद होगा।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा में मनाएंगे कृष्ण जन्माष्टमी, जारी हुआ आधिकारिक प्रोग्राम

यहां से आए कलाकार
जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए कलाकार आ गए हैं। उड़ीसा से पवित्र महापात्रा, अयोध्या से पुष्पेन्द्र कुमार, उत्तराखंड से जितेन्द्र शाह, हरियाणा से सुरेन्दर सिंह, रांची से पुष्टिधर महतो, मणिपुर से एम इवोमचा, बांदा से रमेश पाल, सागर से मनीष यादव, राजस्थान से अकबर खान, अयोध्या से विजय यादव, मुकेश कुमार, गाजीपुर से सुनील कुमार, जीवन राम, आजमगढ़ से उमेश कन्नौजिया, अम्बेडकर नगर से प्रतिमा यादव, झांसी से निशांत भदौरिया, प्रयागराज से पूर्णिमा कन्नौजिया, नोएडा से गौरव नागर, प्रयागराज से कृति श्रीवास्तव और मथुरा से खजान सिंह आए हैं।

यह भी पढ़ें- राधा और कृष्ण का हुआ था विवाह, साक्ष्य हैं मौजूद, देखें वीडियो

यहां चल रही व्याख्यान माला
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से वृंदावन शोध संस्थान, रमणरेती में व्याख्यान माला चल रही है। इसका विषय है- श्रीकृष्ण जन्मः परंपरा और विस्तार। 23 अगस्त को रसोपासना परंपरा और श्रीकृष्ण जन्म, 24 अगस्त को वैश्विक संस्कृति में श्रीकृष्ण, 25 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मः अजन्मा के जन्म की विस्तार यात्रा, 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मः बाल साहित्य के संदर्भ में व्याख्यान होगा। इस दौरान दुर्लभ पांडुलिपि और अभिलेखों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। समय है पूर्वाह्न 11.30 बजे से।

यह भी पढ़ें- दो दिन क्यों मनायी जाती है जन्माष्टमी, महंत से जानें शास्त्रों की बात, देखें वीडियो

23 अगस्त को राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता
संस्कृति विभाग की ओर से 23 अगस्त को प्रातः 11 बजे से रामलीला मैदान पर राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता, रंगोली, जल, फूल सांझी प्रतयोगिता आयोजित की गई है। इसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मथुरा में दो दिन मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मुख्य मंच पर कार्यक्रम
रामलीला मैदान महाविद्या कॉलोनी, मथुरा में मुख्य मंच बनाया गया है। यहां 23, 24 और 25 अगस्त को शाम छह बजे से ख्याति प्राप्त कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। संस्कृति विभागस लखनऊ ये कार्यक्रम करा रहा है।

यह भी पढ़ें- भगवान कृष्ण को अतिप्रिय है बरसाना धाम, जानिए यहां की दस अहम बातें...

छोटे मंच पर कार्यक्रम
23, 24 और 25 अगस्त को शहर में 11 स्थानों पर सुबह से शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन रोड पर श्रीराम मंदिर के सामने, बीएसए कॉलेज के सामने, भूतेश्वर तिराहा, गोवर्धन चौराहा (फ्लाई ओवर के नीचे), पोतरा कुंड के निकट, महाविद्या कॉलोनी, डैम्पियर नगर चौराहा, कृष्णा पुरी तिराहा, कलक्ट्रेट के सामने, टीएफसी वृंदावन के निकट, छटीकरा रोड पर छोटे मंच बनाए गए हैं। इन मंचों पर पूर्वाह्न 11 बजे से शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी 2019: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दिन करें ये दस उपाय, बदल जाएगी आपकी जिंदगी, टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट...

शोभायात्रा
23 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मभूमि से मंडी रामदास चौक बाजार से द्वारिकाधीश मंदिर होते हुए होली गेट तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मभूमि से दरेसी, होली गेट होते हुए नगर निगम कार्यालय तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
25 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मभूमि से भूतेश्वर, स्टेट बैंक चौराहा, डैम्पियर नगर होते हुए संग्रहालय तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा में प्रतिदिन 300 कलाकार भाग लेंगे। समय है पूर्वाह्न 11 से अपराह्न दो बजे तक।