25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल का गुरु उपाध्याय सबको अचरज में डाल रहा, देखें वीडियो

हरियाणा के कौटिल्य से भी बढ़कर है दो साल का गुरु उपाध्याय।

2 min read
Google source verification
guru upadhyay

guru upadhyay

मथुरा। इन दिनों दो साल का मासूम अपनी मेमोरी के जरिये लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है । उसे ज्यादातर देशों की राजधानी याद है। विश्व के मानचित्र में देशों के बारे में भी बखूबी बताता है । इतना ही नहीं इसको नदियों के बारे में भी अच्छा खासा ज्ञान है ।

यह भी पढ़ें

मृतक शिक्षामित्र साथी के परिजनों को एक दिन का वेतन देंगे साथी शिक्षामित्र, एमएलसी ने किया बड़ा ऐलान

तेज है मेमोरी

14 जुलाई 2016 को जन्मे गुरु उपाध्याय की तेज मेमोरी उसके माता पिता की वजह से है। अरविंद उपाध्यय और प्रिया इन दिनों सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं । गुरु के माता पिता सिविल सर्विस की तैयारी के लिए जब सिविल परीक्षा में आने वाले सवाल जवाब को पढ़ते हैं और एक दूसरे से पूछते हैं, तो गुरु इनकी बातों को बड़ी गम्भीरता से सुनता है। उनके जवाब देने से पहले खुद जवाब देता है।

यह भी पढ़ें

मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक के घर पुलिस ने दी दबिश, समर्थन में उतरे समर्थक तो पुलिस के उड़ गए होश, एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हर कोई चकित

गुरु के पिता अरविंद की मानें तो गुरु ने 17 महीने की उम्र में ही भारत और बंगलादेश की राजधानी का नाम बता दिया था । 26 महीने के गुरु की शार्प मेमोरी सभी को चकित कर रही है । मात्र 26 महीने की उम्र में जिस तरह से गुरु को कई देशों की राजधानी और भौगोलिक स्थिति याद है, वह गुरु के टेलेंट को बताती है।

यह भी पढ़ें

भीड़ के आगे छूटे पुलिस अधिकारियों के पसीने, पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी हुये घायल, जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो

हरियाणा के कौटिल्य से तेज

हरियाणा के कौटिल्य ने जब अपनी शार्प मैमोरी के जरिये लोगों के सवालों के जवाब दिए तो लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए थे। गुरु के पिता अरविंद उपाध्याय ने बताय की इसने जब से होश संभाला है, तब से ही यह ऐसी ऐसी चीजें हमसे पूछने लगा था कि हम भी विश्वास नहीं कर सकते थे।

यह भी पढ़ें

सभी संकटों को हरने का दिन है अनंत चतुर्दशी, ऐसे बदल जाती है किस्मत