
छात्रों में जमकर चले लात घूंसे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मथुरा। थाना वृंदावन कोतवाली क्षेत्र की एक निजी यूनिवर्सिटी में बर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। वहीं घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को हुई तो आनन-फानन में प्रोफ़ेसर मौके पर पहुंचे लेकिन छात्रों के गुट प्रोफेसरों को देख और भड़क गए प्रोफेसरों के सामने ही जमकर गार्डों से हाथापाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छात्रों के आपस में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- संपत्ति के विवाद में सगे भाई को उतारा मौत के घाट
ये है मामला
जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में वर्चस्व कायम रखने को लेकर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों में पहले तो कहासुनी हुई और फिर जमकर लात घूंसे चले। दोनों गुटों में हुई मारपीट की घटना से यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। स्टाफ को देख दोनों गुटों के छात्रों का गुस्सा और भड़क गया और दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। बताया गया है कि आपस में भिड़ने वाले मैकेनिकल फोर्थ ईयर के छात्र हैं। सूर्यांश नाम के छात्र ने दूसरे ग्रुप के छात्रों से मारपीट की थी और मारपीट के विरोध में छात्र एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए।
यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में तैनात गार्डों ने जब छात्रों को बीच-बचाव कर उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की तो छात्रों के द्वारा सुरक्षा में तैनात गार्डों को भी नहीं बख्शा और गार्डों के साथ भी छात्रों ने मारपीट कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले पर न तो जीएलए यूनिवर्सिटी प्रशासन बोलने को तैयार है और न ही पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है। छात्रों का आपस में मारपीट का यह मामला पहला नहीं है पहले भी इसी यूनिवर्सिटी में छात्र आपस में भिड़ गए थे और रसूख के चलते पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पाता।
Published on:
16 Oct 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
