31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांके बिहारी मंदिर में चोरी, गिनती के दौरान बैंक का अधिकारी पार कर रहा था रुपये, लाखों का कैश बरामद

banke bihari temple: ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर की दान पेटिका से एक बैंक अधिकारी नोटों की गड्डियां चोरी करता रहा। शक होने पर शनिवार को गुरुवार और शुक्रवार की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। इसमें बैंक अधिकारी चोरी करते हुए दिखा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके बताए जगह पर तलाशी ली तो वहां से 8 लाख कैश मिले।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Apr 06, 2025

Banke bihari mandir, mathura news, up police,बांके बिहारी मंदिर, दान पेट से चोरी, बैंक अधिकारी ने की चोरी, यूपी पुलिस, वृंदावन की खबर, बांके बिहारी मंदिर न्यूज, banke bihari temple, donation box, bank officer thieft, up polic, vrindavan new

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाई वाली राशि वहां रखी गोलक में डाली जाती है। मंदिर में 16 गोलक लगाई गई हैं। महीने में एक से दो बार ये खोली जाती हैं। राशि की गिनती के लिए प्रबंधन बैंक के कर्मचारियों को बुलाता है।

मंदिर का खाता विद्यापीठ चौराहा स्थित केनरा बैंक की शाखा में हैं। मंदिर से बैंक को पत्र मिलने के बाद बैंक की ओर से मथुरा कार्यालय में एचआर विभाग में पत्र जाता है। वहां से अधिकारी और कर्मचारी नोटों की गिनती करने के लिए आते हैं।

3 दिन से हो रही दानपेटिका में आने वाली धनराशी की गिनती

तीन दिन से बांकेबिहारी मंदिर में दान पेटिकाओं में आने वाली धनराशि की गिनती हो रही है। मथुरा मुख्य शाखा से बैंक अधिकारी अभिनव सक्सेना निवासी रामपुर गुरुवार और शुक्रवार को रुपयों की गिनती के समय से पहले ही चला गया। शनिवार को भी वह जल्दी जाने लगा तो मंदिर प्रबंधन को उसके इरादे कुछ ठीक नहीं लगे।

मंदिर प्रबंधन ने बैंक अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा

शक होने पर मंदिर प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें वह नोटों की गड्डी छिपाता हुआ नजर आया। इस पर प्रबंधन ने बैंक अधिकारी की तलाशी ली तो उसकी जेब से 500 की दो और 200 की एक गड्डी मिली। इसके बाद अभिनव को पकड़ लिया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह यहां 3 दिन से यह काम कर रहा है। इस पर पुलिस ने उससे चोरी किए गए अन्य रुपयों के बारे में पूछताछ की। पता चला कि उसने वह रुपए डैंपियर नगर स्थित ब्रांच में अपने बैग में रखे हैं। इसके बाद अभिनव को मथुरा डैंपियर नगर ब्रांच ले जाया गया। यहां उसके बैग से 8 लाख से ज्यादा रुपए बरामद हुए।

यह भी पढ़ें: अटलपुरम टाउनशिप बदल देगी इन गांवों की तस्वीर, घोषणा के साथ ही बढ़ गए जमीन के रेट

मंदिर प्रबंधन ने आरोपी बैंक अधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेने के बाद मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग