
Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाई वाली राशि वहां रखी गोलक में डाली जाती है। मंदिर में 16 गोलक लगाई गई हैं। महीने में एक से दो बार ये खोली जाती हैं। राशि की गिनती के लिए प्रबंधन बैंक के कर्मचारियों को बुलाता है।
मंदिर का खाता विद्यापीठ चौराहा स्थित केनरा बैंक की शाखा में हैं। मंदिर से बैंक को पत्र मिलने के बाद बैंक की ओर से मथुरा कार्यालय में एचआर विभाग में पत्र जाता है। वहां से अधिकारी और कर्मचारी नोटों की गिनती करने के लिए आते हैं।
तीन दिन से बांकेबिहारी मंदिर में दान पेटिकाओं में आने वाली धनराशि की गिनती हो रही है। मथुरा मुख्य शाखा से बैंक अधिकारी अभिनव सक्सेना निवासी रामपुर गुरुवार और शुक्रवार को रुपयों की गिनती के समय से पहले ही चला गया। शनिवार को भी वह जल्दी जाने लगा तो मंदिर प्रबंधन को उसके इरादे कुछ ठीक नहीं लगे।
शक होने पर मंदिर प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें वह नोटों की गड्डी छिपाता हुआ नजर आया। इस पर प्रबंधन ने बैंक अधिकारी की तलाशी ली तो उसकी जेब से 500 की दो और 200 की एक गड्डी मिली। इसके बाद अभिनव को पकड़ लिया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह यहां 3 दिन से यह काम कर रहा है। इस पर पुलिस ने उससे चोरी किए गए अन्य रुपयों के बारे में पूछताछ की। पता चला कि उसने वह रुपए डैंपियर नगर स्थित ब्रांच में अपने बैग में रखे हैं। इसके बाद अभिनव को मथुरा डैंपियर नगर ब्रांच ले जाया गया। यहां उसके बैग से 8 लाख से ज्यादा रुपए बरामद हुए।
मंदिर प्रबंधन ने आरोपी बैंक अधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेने के बाद मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
Updated on:
06 Apr 2025 08:32 am
Published on:
06 Apr 2025 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
