22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र के दिनों में नगरकोट वाली माता का करें इस तरह पूजन, विवाह में आ रही सारी अड़चनें दूर हो जाएंगी, देखें वीडियो

पंडित नंद किशोर बता रहे हैं शीघ्र विवाह के लिए नवरात्र में किए जाने वाले उपाय।

less than 1 minute read
Google source verification
Shardiya Navratri 2019: शारदीय नवरात्र, कलश स्थापना मुहूर्त,पूजा विधि, दुर्गा पूजा, नवमी, महानवमी और दशहरा की जानकारी

Shardiya Navratri 2019: शारदीय नवरात्र, कलश स्थापना मुहूर्त,पूजा विधि, दुर्गा पूजा, नवमी, महानवमी और दशहरा की जानकारी

मथुरा। जिन कन्याओं या युवकों का विवाह न हो पा रहा हो वे नवरात्र के दिनों में शक्तिस्वरूप मातारानी का पूजन करें। माता का विधि विधान से पूजन करने से वे प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद स्वरूप भक्त को मनचाहा वर और वधू प्रदान करती हैं।

यह भी पढ़े:घर की निर्धनता दूर करने के लिए नवरात्र के दिनों में करें ये उपाय, देखें वीडियो

इस तरह करें माता का पूजन
पंडित नंद किशोर उर्फ नंदू पंडित के अनुसार नवरात्र के दिनों में कोई भी विवाह योग्य कुंवारी कन्या या लड़का ये पूजन कर सकते हैं। नवरात्र के दौरान वे नगरकोट वाली माता, कालका माता और मां भुवनेश्वरी की पूजा करें। माता को सोलह श्रंगार की सामग्री चढ़ाएं। उन्हें नवैद्य व धूप आदि अर्पित करें। इसके अलावा मातारानी का नाम लेकर गाय को आटे की लोई खिलाएं। उस लोई में चने की दाल, गुड़ व हल्दी मिलाकर दें। इससे मां बेहद प्रसन्न होती हैं व विवाह की अड़चनें दूर करती हैं, साथ ही पूजन करने वाले को बेहतर जीवनसाथी प्रदान करती हैं। यदि पूजन के साथ साथ इस मंत्र का भी जाप किया जाए तो फल अतिशीघ्र मिलता है। मंत्र इस प्रकार है—
चंद्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।
कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी॥

यह भी पढ़े:नवरात्र के दिनों में करें ये अचूक उपाय, बेरोजगारी की समस्या दूर हो जाएगी...देखें वीडियो