
Complaint for Cyber Fraud on National Helpline No. 155260 & Reporting Platform, Modi Govt step for safe-secure digital payments
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मथुरा। हैकर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की फेसबुक आईडी भी हैक कर ली और एमरजेंसी बताकर उनके फेसबुक फ्रेंड्स से पैसे मांग लिए। बड़े अफसर की फेसबुक आईडी हैक हुई तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ( Mathura Police ) समेत एसटीएफ ( UP STF ) भी सक्रिय हो गई। इस मामले ( cyber crime ) में एसटीएफ ने मथुरा के गांव मंडोरा में छापा मारकर तीन लाेगाें काे हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनाें आराेपियाें में एक नाबालिग भी शामिल है।
साइबर ठगों ने ठगी का यह नया तरीका इजाद किया है। इस नए तरीके के तहत या ताे किसी व्यक्ति की फेसबुक आईडी काे हैक कर लिया जाता है या फिर यूजर्स के फेसबुक एकाउंट से पूरी जानकारी हांसिल करने के बाद फाेटाे अफलाेड कर उसी के समानांतर एक नया फेसबुक अकाउंट बना लिया जाता है। इसके बाद नए फेसबुक एकाउंट से यूजर्स के सभी फेसबुक फ्रेंड्स काे रिक्वेस्ट भेजकर उनसे पर्सनल चैट की जाती है। इस दाैरान एमरजेंसी बताकर पैसाें की मांग की जाती है।
इन्हीं हैकर्स ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी की फेसबुक आईडी को हैक कर लिया और उनके फेसबुक दाेस्तों को मैसेज भेजकर उनसे पैसों की मांग कर ली। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इस मामले में गोवर्धन क्षेत्र के गांव मंडोरा में छापेमारी करके दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जिन तीन आराेपियाें काे एसटीएफ ( STF ) ने हिरासत में लिया है उनमें एक किशोर अपचारी भी है।
एसटीएफ की टीम अब इनसे पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आराेपियाें ने अपने नाम नाम शराफत खान और सुखदीन खान बताए हैं। मथुरा एसएसपी डॉक्टर ग्राैवर ने कहा है कि तीन लाेगाें काे हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। कई नाम सामने आई हैं अब इस पूरे नेटवर्क काे पता लगाने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
Updated on:
26 Oct 2020 09:15 am
Published on:
26 Oct 2020 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
