27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया साल लेकर आ रहा ब्रजबन्धुओं के लिए कई सौगात, ऊर्जामंत्री ने बताया ये कार्य होंगे पूर्ण

वर्ष 2020 ब्रजबन्धुओं के लिए कई सौगात लेकर आ रहा है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jan 02, 2020

नया साल लेकर आ रहा ब्रजबन्धुओं के लिए कई सौगात, ऊर्जामंत्री ने बताया ये कार्य होंगे पूर्ण

नया साल लेकर आ रहा ब्रजबन्धुओं के लिए कई सौगात, ऊर्जामंत्री ने बताया ये कार्य होंगे पूर्ण

मथुरा। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कान्हा की नगरी में आध्यात्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के साथ ही बुनियादी सुविधाओं पर तेजी से हो रहे कई काम पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2020 ब्रजबन्धुओं के लिए कई सौगात लेकर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- विद्युत विभाग की आसान किश्त जमा योजना 31 जनवरी 2020 तक बढ़ी

उन्होंने बताया कि 2020 में वृन्दावन की 22 कुंज गलियों को अंडरग्राउंड केबलिंग के जरिये तारों के जंजाल से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी आईपीडीएस योजना के तहत चल रहा अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य जल्द पूरा होगा।

यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद से चौथ मांगने के मामले में तीसरा आरोपी भी जमानत पर रिहा

वृन्दावन में 220 केवी, कोटवन और सौंख में 132 केवी के तीन नए उपकेन्द्र। राधाकुंड, सतोहा, गाँठोली, लालपुर, महावन, कोसीकलां देहात में 33/11 केवी के 6 उपकेंद्र तैयार हो जाने से लो वोल्टेज की समस्या बिल्कुल समाप्त हो जाएगी और निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी।

यह भी पढ़ें- जमीन के मामले में आजम से चौथ मांगने वाला सपा नेता गिरफ्तार

सभी 1157 ग्राम में एबीसी केबलिंग का काम पूरा हो जाएगा। पर्याप्त सिंचाई के लिए कुल 48 फीडर सेपरेशन का काम पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत

शहर के सभी 176 प्राथमिक विद्यालयों में आरओ वाटर छात्रों के लिए उपलब्ध होगा। यह कार्य विधायक निधि से करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- CAA को लेकर फिरोजाबाद में हुए उपद्रव का वीडियो वायरल, खुलेआम फायरिंग कर रहे आरोपी

मथुरावासियों को स्वच्छ पर्यावरण व सुबह-शाम सैर के लिए जवाहर बाग का पर्यटन स्थल के रूप में विकास पूरा हो जाएगा। बाग में योग पार्क, ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक के साथ नक्षत्र वाटिका व नवग्रह वाटिका भी होगी।

यह भी पढ़ें- मिड डे मील में पकड़ा गया घोटाला, बीएसए ने वसूली को दिए नोटिस

मथुरा-वृन्दावन में गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए 950 किमी पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के खिलाफ डकैती का मुकदमा, पार्टी में खलबली

यमुना में गिरने वाले 20 गंदे नालों को बंद किया जा रहा है। मसानी STP व ट्रांसयमुना TTRO की 480 करोड़ की लागत से 50 MLD क्षमता बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- AMU में कॉलेज ऑफ नर्सिंग को राष्ट्रपति की मंजूरी

मथुरा-वृन्दावन में 800 किमी० का सीवेज नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। उपरोक्त तीनों कार्यों को जल्द पूरा करना वर्ष 2020 की प्राथमिकता होगी।