25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीजे स्टेनो हत्याकांड में पुलिस को लेकर बड़ा खुलासा, दरोगा का ऑडियो हुआ वायरल

एडीजे स्टेनो महेश हत्याकांड में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही का खुलासा हुआ है दरोगा का ऑडियो वायरल होने के बाद।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Oct 20, 2018

UP Police

एडीजे स्टेनो हत्याकांड में पुलिस को लेकर बड़ा खुलासा, दरोगा का ऑडियो हुआ वायरल

मथुरा। एडीजे स्टेनो महेश की हत्या के मामले में पुलिस की किरकिरी हो रही है। पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही का खुलासा हुआ है दरोगा का ऑडियो वायरल होने के बाद। ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस ने समय रहते कोई सख्त कदम नहीं उठाए, अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो यह वारदात टल सकती थी।

यह भी पढ़ें- मथुरा में एडीजे के स्टेनो की हत्या, हत्यारों ने नाखून खींचे और फिर काटा प्राइवेट पार्ट..

मृतक महेश के भतीजे गौरव और नौहझील के मानागढ़ी चौकी प्रभारी मुन्नीलाल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि वारदात से दो दिन पहले गौरव ने मानगढ़ी चौखी प्रभारी को फोन कर जानकारी दी थी कि महेश पक्ष और राजेंद्र फौजी पक्ष के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। गौरव चौकी इंचार्ज से कह रहा है कि आप कुछ कदम उठाइए लेकिन चौकी इंचार्ज कहता है कि क्या मेरे पास औऱ कोई काम नहीं रह गया है।

यह भी पढ़ें- जज के स्टेनो की बेरहमी से हत्या, वीडियो देख कांप उठेगी आपकी रूह |

मानागढ़ी चौकी प्रभारी मुन्नीलाल महेश के भीतीजे गौरव से कहते हैं कि अब क्या वहीं (महेश के घर) चौकी खोल दूं। 24 घंटे इन दोनों घरों की रखवाली करुं। जब गौरव कहता है कि आप आरोपियों को पकड़ते क्यों नहीं हो? तो चौकी प्रभारी मुन्नीलाल भड़क जाते हैं औऱ कहते हैं कि 'जब इच्छा होगी तब आरोपियों को पकड़ूंगा, तेरे कहने से थोड़े ही पकडूंगा। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आऱोप लग रहा है। अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद ये वारदात नहीं होती।