27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल के शौचालय में बर्तन धोने का वीडियो वायरल, लोगों का खाैल उठा खून

उत्तर प्रदेश के मथुरा में होटल के गंदे बर्तन शाैचालय में साफ किए जा रहे थे। इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग भड़क उठे। मामले में पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Jun 03, 2025

UP news, hindi news

मथुरा के होटल में शाैचालय में गंदे बर्तन साफ किए जा रहे थे। फोटो: वीडियो ग्रैब

मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित एक होटल में शौचालय में बर्तन धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। लोगों ने साफ-सफाई के इस स्तर को लेकर न सिर्फ होटल प्रशासन पर सवाल उठाए बल्कि धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए।

पुलिस ने होटल पहुंच संचालक और भांजे को हिरासत में लिया

थाना प्रभारी राजकमल यादव को जब वीडियो की सूचना मिली, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच के बाद होटल संचालक भूरा और उसके भांजे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने होटल में साफ-सफाई के अभाव, सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:हरिद्वार जमीन घोटाले में CM धामी का बड़ा ऐक्शन, DM-SDM समेत 12 लोग नपे

पुलिस ने होटल को किया सील

पु‌लिस ने बताया कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाबालिग शौचालय में ही बर्तन धो रहा है। आशंका है कि इन्हीं बर्तनों में ग्राहकों को भोजन भी परोसा जा रहा था। पुलिस ने होटल को तत्काल सील कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना दे दी गई है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके। चूंकि आरोपी किशोर नाबालिग है, इसलिए उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।