
धोखे से युवक करने जा रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी ने खोली पोल
कासगंज। शादीशुदा युवक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। दूसरी बार दुल्हा बनकर बारात लेकर पहुंचा युवक बिन दुल्हन ही वापस लौट गया। इस बाबत दूल्हे की पहली पत्नी ने गंजडुंडवारा थाना पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
गंजडुंडवारा थाना पुलिस के मुताबिक कालका हाउसिंग गेट कमरा नंबर 1505 जिला पंचकूला हरियाणा निवासी आयशा पुत्री जलालुद्दीन उम्र 32 वर्ष ने थाने में दी। तहरीर में बताया कि मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दिनांक 16 नवंबर सन 2018 को मोहन सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी कालका टकरा मोहल्ला माली जिला पंचकूला के साथ हुई थी। मोहन सिंह पुत्र मुन्नालाल हरियाणा में प्राईवेट जॉब करता था। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। दिनांक 29 जुलाई को आयशा और मोहन सिंह में कुछ बात को लेकर वाद विवाद हो गया। जिसकी शिकायत आयशा ने थाना कालका जिला पंचकूला में दर्ज कराई थी। दोनों में मारपीट का राजीनामा थाने में हो गया और मोहन सिंह आयशा को ठीक ठाक से रखने लगा।
मोहन सिंह ने चुपचाप से दूसरा रिश्ता तय कर लिया। मोहन सिंह गंजडुंडवारा जिला कासगंज के कृष्णा टॉकीज के पास नगला भीकन में 15 जनवरी को बारात लाकर शादी कर रहा है, इस बात की जानकारी जब आयशा को हुई तो आयशा अपने परिजनों के साथ थाना गंजडुंडवारा आई और पुलिस को लिखित तहरीर दी। आयशा का पुलिस से कहना था कि शादी रुकवाई जाए, अन्यथा मेरा जीवन बेकार हो जाएगा। फिलहाल पीड़ित आयशा की तहरीर पर दूल्हा बिन दुल्हन के बेरंग लौट गया। वहीं पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं बारात के दौरान दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाये दूल्हे के इंजतार में पलके बिछाये इंजतार करती रही।
Published on:
17 Jan 2020 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
