
रात को किराए पर लिया कमरा सुबह मिली लाश
मथुरा। गोवर्धन परिक्रमा लगाने आए 30 वर्षीय युवक का शव गेस्ट हाउस के कमरे में फाँसी के फंदे पर लटका मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बाहुबली
ये है मामला
बता दें कि मध्य प्रदेश के विदिशा निवासी रूपेश उम्र करीब 30 वर्ष गुरुवार को रात गोवर्धन पहुँचा। यहाँ पहुँचने के बाद उसने राधा कुंड तिराहे स्थित एकता सेवा सदन में कमरा नंबर 220 में ठहरा। शुक्रवार को रूपेश का शव कमरा नंबर 220 में पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पंखे से लटके शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रुपेश के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें- शादी के घर में छाया मातम, जानिए वजह
कल रात को लिया था कमरा
वहीं एकता सेवा सदन के मैनेजर ने बताया कि रूपेश कल रात 9:30 बजे यह आया है और एंट्री करके कमरे की चाबी लेकर कमरे में चला गया। सुबह जब लड़कों को कमरों की साफ सफाई के लिए भेजा तो शव पंखे से लटका मिला।
ये बोले एसपी देहात
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा कि विदिशा के रहने वाले एक युवक का शव पंखे से लटका मिला है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है क्योंकि शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जा रही है। जाँच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, जो भी दोशी होंगे उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
21 Jun 2019 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
