
यूपी बोर्ड
मऊ. परीक्षा में बोगस छात्रो को रोकने के लिए आधार कार्ड लाना जरुरी होगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार नकल पर नकेल कसने और बोगस , फर्जी छात्रो को रोकने के लिए बोर्ड और मऊ जिले के जिला विघालय निरीक्षक ने कड़ा कदम उठाया है । बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को जहां बोर्ड में आधार कार्ड से लिंक कराना जरुरी है तो वही दूसरी तरफ जिले के जिलाविघालय निरिक्षक ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को आधार कार्ड साथ लाना जरुरी कर दिया है ।
बता दें कि पूर्वांचल के कई जिलो में नकल माफियाओ और शिक्षा विभाग के गठजोड़ से बोर्ड परीक्षा में नकल का खेल भलीभाती फलफूल रहा था । जिसको रोकने के लिए इस बार बोर्ड जहां सक्रिय है , तो वही दूसरी तरफ जिला विघालय निरिक्षक की भी बोर्ड इक्जान से पहले ही नकल रोकने के लिए कवायद में जुट गये है । बोर्ड परीक्षा से पहले तैय्यारी करना शुरु कर दिए है । जिसको देखते हुए लगने लगा है कि इस बार कि बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं और शिक्षा विभाग के गठजोड़ को ध्वस्त करने में सफलता मिलेगा ।
जनपद में इस बार हाइस्कूल और इन्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या एक लाख अठ्ठारह हजार हैं । जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक है तो वही पिछली बार की तुलना में इस बार जिले में परीक्षा केन्द्रों को कम किया गया है। पिछली बार जनपद में 238 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे तो वहीं इस बार जिले में 145 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं । क्योंकि पिछले वर्षो में जहां वित्तविहिन विघालयों के अधिक से अधिक सेंटर बनाये गए थे। वहीं इस बार बोर्ड और जिला विघालय निरिक्षक की तरफ जिले के सरकारी और मान्यता प्राप्त विघालयो को ही तरजीह दिया गया है ।
बोर्ड ने परीक्षा सेन्टर बनाने के लिए 15 मानक तय किए थे जिसका जांच जिला विघालय निरिक्षक के द्वारा कराया गया जिसमें विघालय का भवन , बैठने के साधन पानी, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि साथ जांच कराए गए हैं साथ ही बोर्ड परीक्षा में फर्जी छात्रों को रोकने के लिए आधार कार्ड से लिकं कराना साथ में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को आधार कार्ड साथ में लाना जरुरी कर दिया है । क्योंकि पिछले वर्षो में जिले में नकल माफियाओं का नकल का खेल बेरोकटोक जारी रहा है । जो इस बार फेल होता नजर आ रहा है ।
By-Vijay Mishra
Published on:
24 Dec 2017 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
