12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड मे नया खुलासा, मुख्तार अंसारी ने करायी हत्या, मन्ना के भाई का दावा

कहा अपने गुरु मुख्तार अंसारी के लिये ही चैलेंज बनता जा रहा था बजरंगी, ठेकों में भी सीधे कर रहा था हस्तक्षेप।

2 min read
Google source verification
Mukhtar Ansari and Munna Bajrangi

मुख्तार अंसारी मुन्ना बजरंगी

मऊ. यूपी की बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या के बाद इसकी गुत्थियां लगातार उलझती जा रही हैं। मसलन, गोली किसने मारी, क्या सुनील राठी सच बोल रहा है, या फिर किसी ने बजरंगी की सुपारी दी थी, इसके सियासी कनेक्शन क्या हैं ? ये सारे सवाल मीडिया और जांच एजेंसियों से लेकर लोगों के जेहन में तैर रहे हैं। इधर हत्या को लेकर नए-नए दावे भी किये जा रहे हैं, कोई इसे भगवान का न्याय बता रहा है तो कोई सीधे-सीधे नाम ले रहा है कि हत्या इन्होंने ही करवाई है। हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगा है, दावा किया गया है कि मुन्ना बजरंगी मुख्तार के लिये चैलेंज बन रहा था इसलिये अंसारी ने उसकी हत्या करवा दी है।

यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि मन्ना सिंह के भाई अशोक सिंह ने किया है। मन्ना सिंह की 2009 में हत्या कर दी गयी थी, जिसका आरोप बाहुबली मुख्तार अंसारी पर है। हालांकि इस मामले में लगभग सभी गवाह या तो मुकर गए या उनकी सरेराह हत्या कर दी गयी। अशोक सिंह ने दावा किया है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या उसके गुरु मुख्तार अंसारी ने ही करायी है। कहा कि इधर मुन्ना बजंरगी की राजनीतिक महत्वकांक्षा काफी बढ़ गयी थी। वह गाजीपुर से लेकर बनारस तक के पूर्वांचल के ठेकों में हस्तक्षेप भी करने लगा था। इससे अंसारी की नाक के नीचे मुन्ना बी पहुंच हो चली थी। उसके राजनीति में सक्रिय हो जाने के बाद तो यह दर्द और बढ़ गया था।

मन्ना का भाई अशोक सिंह IMAGE CREDIT: Patrika

दावा किया कि मुख्तार अंसारी को यह डर भी था कि कहीं बजरंगी अपनी महत्वकांक्षा के चलते विरोधियों से न मिल जाय, यदि ऐसा हुआ तो उसे सजा भी हो सकती थी। कृष्णानंद राय हत्याकांड में गवाही भी होनी थी। उन्होंने आशंका जतायी कि गवाही खिलाफ न हो जाए इस डर से ही अंसारी ने घटना को अंजाम दिलवाया होगा। दावा किया कि आने वाले समय में पूरा मामला यही निकलेगा।


बता दें कि बजरंगी की हत्या के बाद योगी सरकार ने इसकी न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं। परिवार की ओर से हत्या को लेकर पूर्वांचल के दो बाहुबलियों का नाम लिया जा रहा है तो एक बड़े मंत्री पर भी परिवार आरोप लगा रहा है। हालांकि उधर पुलिस के मुताबिक सुनील राठी ने कबूल कर लिया है कि बजरंगी की हत्या उसी ने की पिस्तौल छीनकर की। पर हत्या के बाद की वायरल फोटो को लेकर कहा जा रहा है कि पहले गोली मारी गयी फिर फोटो खींची गयी और फिर गोली मारी गयी। पुलिस सब मामलों की जांच कर रही है। इस बीच खबर यह भी आयी कि बाहुबली मुख्तार अंसार बांदा जेल में दो दिनों से अपने बैरक से बाहर नहीं निकले और किसी से मिले भी नहीं। पुलिस ने सभी की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
By Vijay Mishra