
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव
Ghosi By Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और सपा दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। सपा ने अपने सभी बड़े नेताओं को प्रचार- प्रसार के लिए मैदान में उतार दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद भी चुनावी जनसभा कर चुके है। वहीं, सत्ताधारी बीजेपी की तरफ से प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रचार करने के लिए पहुंचे। इससे पहले डिप्टी सीएम से लेकर कई मंत्री घोसी में प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं।
5 सितंबर को घोसी उपचुनाव में वोटिंग होनी है। इससे पहले चुनाव प्रचार की अवधि का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी घोसी उपचुनाव पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी के चलते ही सपा के नेताओं नें घोसी में डेरा डाल दिया है।
जिला कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुंचे थे शिवपाल
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव इन दिनों घोसी में हैं। वह लगातार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिहं के लिए वोट मांग रहे हैं औैर जनसभाएं कर रहे हैं। बताया जा रहा है शिवपाल यादव प्रचार खत्म होने तक घोसी में ही रहेंगे। वहीं, शुक्रवार को शिवपाल यादव कई मुद्दो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में डीएम और एसपी से मिलने गए थे।
निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की
शिवपाल यादव ने अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मुसलमान भाइयों को घर घर जाकर के धमकाया जा रहा है। बीजेपी के लिए वोट भी मांगते हैं और धमकाते भी हैं। उनको पकड़ भी लाते हैं। यह सब तरीके से टेरर फैलाया जा रहा है कि कैसे कम वोट पड़े।
Published on:
02 Sept 2023 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
