
मुख्तार अंसारी के शूटर रहे कुख्यात अपराधी अनुज कन्नौजिया पर मऊ पुलिस ने ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके पहले अनुज कन्नौजिया पर 1 लाख का इनाम घोषित था। इस संबंध में मऊ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनाम में ये इजाफा शासन के निर्देश पर किया गया है।
चिरैयाकोट के बहलोल पर गांव निवासी अनुज कन्नौजिया पर संगीन अपराध के 23 मुकदमे मऊ और गाजीपुर जिले के थानों में दर्ज हैं। सबसे ज्यादा 6 मुकदमे मऊ कोतवाली में दर्ज हैं।
वहीं रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो व चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मामले दर्ज हैं। तीन मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में भी दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य थाने में भी मुकदमा दर्ज है।
Published on:
28 Mar 2025 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
