विद्या रोज की तरह मंगलवार की सुबह छह बजे टहलने निकली थी। अभी वह टहल कर अपने घर के पास पहुंची थी कि चिरैयाकोट की तरफ से आ रही पिकप के टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विद्या देवी सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिरी, जहां गिरते ही बेहोश हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
करीब एक घंटे बाद भी विद्या के घर न पहुंचने पर उनके छोटे बेटे कुलदीप ने मां को खोजने ही निकला था। इसी बीच, एक राहगीर ने उनकी मां के झाड़ियों में बेहोश होने की बात कही, जिसके बाद परिजन आननफानन में मौके पर पहुंचे, जहां पाया कि उनकी मां की सांस ही नहीं चल रही थी। आसपास के लोगों ने हादसे के बारे में बताया। इस हादसे के बाद भाग रहे पिकप चालक ने महज 50 मीटर दूर जाकर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। उधर हादसे की सूचना मिलने के बाद लोगों ने जाम लगा दिया। हादसे की सूचना मिलने पर सरायलखंसी थाना प्रभारी शैलेश सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया और जल्द से जल्द आरोपी चालक की गिरफ्तारी की बात कही।
इसके बाद बाद करीब एक घंटे के बाद जाम खुला। इस मामले में पुलिस ने पिकप को जब्त कर थाने ले आई। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। अभी पुलिस ने पिकप को जब्त कर थाने ले आई।