
मऊ जिले के मुम्मबदाबाद कोतवाली के धर्मापुर ग्राम पंचायत के हरनासाथ मौजे में फंदे से लटकती विवाहिता की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरी नहीं दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनगापार गांव निवासिनी 25 वर्षीया अंजू की शादी 17 जून 2017 को जिले के कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के फरीदपुर धर्मा ग्राम पंचायत के हरनासाथ मौजा निवासी धर्मेंद्र के साथ हुई थी। धर्मेंद्र शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम विवाहिता अंजू किसी बात से नाराज होकर कटरैन के कमरे में सोने चली गई थी। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन काफी परेशान हो गए थे।
कमरे का दरवाजा खोलने के बाद विवाहिता का शव फंदे से लटकता देख सनसनी फैल गई और परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। उधर, घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। साथ घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पाण्डेय, कोतवाल मुहम्मदाबाद गोहना रविन्द्रनाथ राय भारी संख्या ऐप पर पढ़ें फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही फोरेसिक टाम भा मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता के साथ छानबीन में जुटी है। पुलिस टीम विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
Published on:
16 Apr 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
