
मऊ के भीटी चौराहे को अब चौड़ा किया जायेगा, जिससे यहां पर होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा इस चौराहे पर लोगों को जाम के झाम से भी मुक्ति मिलेगी। पीडब्ल्यूडी 1 करोड़ 56 लाख की लागत से चौराहे पर दो दो मीटर सड़क को चौड़ी कराएगा इसके अलावा 50 मीटर तक डिवाइडर भी बनेगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है।
आपको बता दें कि भीटी चौराहे पर कब किधर से गाड़ी आ जाए भरोसा नहीं रहता। इसके साथ ही यहां दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। जाम की समस्या से भी लोग बहुत ज्यादा जूझते है। इन्ही सब परेशानियों की वजह से इसे ब्लैक स्पॉट जोन भी घोषित किया गया था। सड़क के चौड़ीकरण के बाद यहां से ब्लैक स्पॉट जोन भी खत्म हो जाएगा।
शासन से मंजूरी मिलने के बाद सड़क किनारे बिजली के खंभों को हटाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। नगर पालिका इस चौराहे का सौंदर्यीकरण भी कराएगी।
Published on:
23 May 2025 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
