scriptChhath Pooja: “उगा हो सुरुजमल भईलें भिनुसरवा, अरग केरी बेरिया न हो“ उषा के अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व | s: "The sun has risen and the moon has risen, there is no need to offer water to the sun" The great Chhath festival concluded with the offering of water to the dawn | Patrika News
मऊ

Chhath Pooja: “उगा हो सुरुजमल भईलें भिनुसरवा, अरग केरी बेरिया न हो“ उषा के अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात छठ पूजा का महापर्व अब समाप्त हो गया है।

मऊNov 08, 2024 / 06:46 pm

Abhishek Singh

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात छठ पूजा का महापर्व अब समाप्त हो गया है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में चलने वाले इस पर्व की अलग ही महत्ता है।
दीपावली के बाद से ही छठ पूजा की गहमा गहमी शुरू हो गई थी। घाट सजाए जाने लगे थे। नदियों की साफ सफाई भी शुरू हो गई थी। इसके साथ ही जिले के आला अधिकारी घाटों पर घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे और विभिन्न प्रकार के निर्देशों को जारी कर रहे थे।
नदियों और घाटों के किनारे किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए गोताखोरों को लगाया गया था। साथ ही शहर में वाहनों का प्रवेश वर्जित था।
पहले दिन ’नहाय खाय,’ दूसरे दिन “खरना ’और तीसरे दिन मुख्य पर्व के बाद चौथे दिन इस व्रत का समापन होता है।

लोक आस्था के इस महापर्व में स्थानीय लोग एक दूसरे के सहयोग से पूजा की तैयारी करते हैं,सांझी संस्कृति का इससे बड़ा उदाहरण शायद ही कोई हो।
आज मऊ में 6 बज कर 9 मिनट पर सूर्योदय होना था परंतु बादल के कारण सूर्य ने व्रतियों से काफी आंख मिचौली खेली और लगभग पौने सात बजे दर्शन दिए।

Hindi News / Mau / Chhath Pooja: “उगा हो सुरुजमल भईलें भिनुसरवा, अरग केरी बेरिया न हो“ उषा के अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व

ट्रेंडिंग वीडियो