
Mau ka mausam, Pic- abhishek
Mansoon alert: मऊ जिले में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और दोपहर बाद अचानक घने बादलों ने आसमान को घेर लिया। इसके थोड़ी ही देर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली।
मऊ शहर सहित कोपागंज, घोसी, मधुबन, दोहरीघाट और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और कई स्थानों पर निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। बारिश के दौरान ठंडी हवाओं ने वातावरण को और भी खुशगवार बना दिया, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे।
कई दिनों से उमस और तेज धूप से परेशान लोग अचानक हुई इस बारिश से राहत की सांस लेते नजर आए। छोटे दुकानदारों और चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं बच्चे बारिश का आनंद लेते हुए भीगते नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार, यह बरसात प्री-मानसून की सक्रियता का संकेत है और आगामी दिनों में मानसून और अधिक सक्रिय होने की संभावना है। अगले 2–3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
मऊ जिले में हुई झमाझम बारिश ने न सिर्फ गर्मी से राहत दी, बल्कि लोगों के मन को भी ठंडक पहुंचाई। खेतों के लिए भी यह बारिश लाभकारी मानी जा रही है, जिससे किसानों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब सभी की निगाहें आगामी मानसून की सक्रियता पर टिकी हैं।
Published on:
28 Jun 2025 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
