5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में चाचा और नाना के सामने 10वीं के छात्र की हत्या, सरेआम बरसाईं गोलियां

मामूली से विवाद को लेकर 5 दोस्तों ने 10 वीं के छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मेरठ के मवाना में हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Anand Shukla

Dec 05, 2022

ahid.jpg

मेरठ के मवाना में रविवार को 10वीं छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र को गोली मारने का आरोप उसके ही साथ पढ़ने वाले छात्रों पर है। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने लहूलुहान छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मवाना के मोहलिला तिहाई में ये हत्या की गई है।

पिता ने पुलिस को बताया पूरा घटनाक्रम

पुलिस थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक मृतक के पिता गुफरान ने बताया है कि उसका लड़का आहिद 10वीं का छात्र था। आहिद की किसी बात के लिए साथ पढ़ने वाले जॉनी से कहासुनी हो गई थी। इस पर जॉनी ने आहिद को मारने की धमकी देकर चला गया।

रविवार शाम साढे़ सात बजे आहिद अपने मामा शवाब और चाचा नासिर के साथ नाना के घर तिहाई मोहल्ला जा रहा था। राजो वाली मस्जिद पर नोमान, शहरयाब, समद, कैफ, शाहनवाज और दो अज्ञात युवकों ने आहिद को तमंचे के बल पर रोक लिया।

ये लोग जबरन आहिद को पडियो वाली गली में खींच ले गए। आहिद के चाचा और नाना ने उसे बचाने का प्रयास किया। दोनोें ने हमलावरों के हाथ- पांव तक जोड़े। हमलावर नहीं पसीजे और पडियों वाली गली में आहिद के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसां दीं।

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य मैनपुरी में बीजेपी सरकार पर बरसे, रघुराज शाक्य को बताया डकैत

गवाही ना देने की दी है धमकी

फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए। वे लोग वहां पर मौजूद लोगों को धमकी देकर गए हैं कि जो गवाही देगा उसको जान से मार देंगे। पुलिस ने मृतक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।