28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू का कहर : 24 घंटे में मिले 13 नए केस, डेंगू-वायरल के चलते बढ़ी दवाओं की डिमांड

एमआरपी से अधिक रेट पर दवा की बिक्री करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Sep 12, 2021

dengue.png

dengue patients

मेरठ. महानगर में फिर से 24 घंटे के भीतर 13 नए डेंगूू के केस मिल हैं। जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 42 पहुंच चुकी है। इनमें से 34 केस एक्टिव हैंं। वहीं डेंगू और वायरल के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से वायरल बुखार और मलेरिया के दवाओं की मांग बढ़ गई है। दवा कारोबारियों ने कोरोना की दूसरी लहर में बुखार समेत अन्य दवाओं का स्टाक कर लिया था। यह मांग बढ़ने से खत्म हो गया है। थोक दवा कारोबारियों के यहां पर नए आर्डर भेजे हैं।

महानगर के थोक दवा बाजार खैरनगर से मेरठ ही पूरे पश्चिमी यूूपी में दवाओं की सप्लाई होती है। यहां से दूसरे जिलों के विक्रेता दवाइयां खरीदकर ले जाते हैं। पिछले 20 दिनों में बुखार की दवाओं की मांग बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मांग बुखार में दी जाने वाली सीरप और ड्राॅप की है। 15 दिन से 10 हजार सीरप की हर रोज बिक्री हो रही है। इसकी मांग अभी धीरे-धीरे बढ़ रही है। वहीं, एंटीबायोटिक और उल्टी रोकने की दवाओं की मांग भी बढ़ गई है। ड्रग एंड कैमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने बताया बुखार के मरीज बढ़ने से दवाओं की मांग बढ़ी है, लेकिन इसकी कमी नहीं है। एमआरपी से अधिक रेट पर कोई दवा की बिक्री करता है तो एसोसिएशन खुद ही ऐसे विक्रेताओं खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ेेंं- एक घंटे के भीतर महिला को वैक्सीन की डबल डोज लगाने का आरोप, तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

शास्त्रीनगर स्थित मेरठ मेडिकल स्टोर के संचालक सुधीर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में बुखार सहित अन्य दवाओं का स्टॉक कर लिया था। पिछले 15 दिन में बुखार की दवाओं की मांग बढ़ रही है। इनमें सीरप की मांग सर्वाधिक हो गई है, इससे स्टाक खत्म हो गया है। नए आर्डर कंपनी को भेजे हैं। उन्होंने बताया कि पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक और उल्टी रोकने के दवाओं की मांगों में तेजी है। हर तीसरे पर्चे में पैरासीटामोल लिखी आ रही है।

यह भी पढ़ेेंं- डेंगू का कहर: बीमार बच्चों को देख निकले रहे आंसू, अस्पताल में नहीं मिल रही जगह