मेरठ। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। बता दें कि पिछले 40 साल से वेस्ट यूपी के अधिवक्ता बेंच की मांग के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए 30 साल से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को हड़ताल भी रखी जाती है, लेकिन इसके बाद भी वेस्ट यूपी की इस मांग पर कोई विशेष ध्यान सरकारें नहीं दे रही हैं। हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेरठ में 22 जिलों के अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में पश्चिम के जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अधिवक्ताओं ने अपने-अपने सुझाव रखे। इसके बाद सहमति से यह निर्णय लिया गया कि अब बेंच के लिए संघर्ष तेज कर देना चाहिए। बता दें कि जिस दौरान लोकसभा 2019 के चुनाव हो रहे थे उस दौरान मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र अग्रवाल ने हाईकोर्ट बेंच दिलवाने का वादा किया था। हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के चेयरमैन मांगे राम ने बताया कि हम 40 साल से वेस्ट यूपी में बेंच की मांग के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आंदोलन को तेज किया जाए।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..