
मेरठ। तीन नेपाली युवकों समेत छह लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण लगने पर मेडिकल कालेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया है। इनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली लैब में भेजे गए हैं। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि अभी तक अगर विदेश से आए किसी भी व्यक्ति का सैंपल भेजा जाता था तो उसे घर पर ही आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जाता था। अब इसमें बदलाव किया गया है। विदेश से आए व्यक्तियों में अगर कोरोना जैसे लक्षण दिखते हैं तो उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।
सीएमओ के अनुसार नेपाली युवक यहां नौकरी करते हैं और वे नेपाल घूमकर आए थे। विभाग इनकी निगरानी कर रहा था। इनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखे तो इन्हें मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा बुलंदशहर का एक युवक पिछले दिनों जयपुर में विदेशी लोगों से मिला था, उसे खांसी जुकाम और बुखार की शिकायत थी। उसे भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनके अलावा अमेरिका से लौटी महिला समेत एक अन्य आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इनके दिल्ली भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने तक निगरानी रखी जाएगी।
मेडिकल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 80 बेड के दो आइसोलेशन वार्ड हैं। इनमें एक वार्ड कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए है तो दूसरा कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के मरीजों के लिए बनाया गया है। इसके अलावा 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड प्राइवेट वार्ड में बनाया गया है, ये मेडिकल स्टाफ के कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए है।
Published on:
19 Mar 2020 06:53 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
