
जब एक किशोर ने महिला के फेसबुक पर किया एसएमएस तो दिखा ऐसा नजारा
बागपत. एक किशोर को महिला को फेसबुक पर एसएमएस करना भारी पड़ गया। बागपत कस्बे में दबंगों ने लात घुसों से किशोर की जबरदस्त पीटाई की। इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपियों ने किशोर से पैर पकड़वाए और हाथ भी जुड़वाए। पिटाई का लाइव वीडियो बनाते हुए किशोर की जमीन पर नाक भी रगड़वाई गई। इसके बाद लाईव पिटाई का वीडियो बनाकर दबंगो ने वायरल कर दिया। इसी को आधार बनाकर किशोर के परिजनों ने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, ये पूरा मामला शहर कोतवाली के निवाड़ा गांव का है। जहां एक किशोर ने अनजाने में गांव की महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया। महिला ने फ्रेंड रिकवेस्ट एक्सेप्ट की और दोनों के बीच बाते शुरु हो गई। इसका पता महिला के परिचित दबंगों को चला तो किशोर ने महिला से माफी मांगी और फेसबुक बन्द कर दिया। लेकिन दबंगों का कहर यही नही थमा। इसके बाद दबंगों ने युवक को बागपत से अगवा कर लिया और एक सुनसान गली में ले जाकर उसकी जबरदस्त पिटाई की। इसके बाद वीडियो बनाकर वीडियो वायरल कर दिया।
आरोप है कि पीड़ित युवक जब बागपत कोतवाली अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा तो कोतवाल ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और कहा गया है कि जब तक दुसरा पक्ष शिकायत लेकर नहीं आ जाता, तुम्हारी शिकायत दर्ज नहीं की जायेगी। इस बात को लेकर पीड़ित एसपी बागपत जयप्रकाश से भी मिले और अपनी समस्या उनके सामने रखी। इसके बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये है और शिकायत दर्ज करने को कहा है। लेकिन कोतवाल दिनेश कुमार अपनी जिद पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था।
Published on:
03 Jul 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
