scriptaadhaar card reprint kaise kare | Aadhaar हो गया है गुम तो न हों परेशान, 50 रुपये में घर बैठे-बैठे मंगवाएं दूसरा, जानिए पूरा प्रोसेस | Patrika News

Aadhaar हो गया है गुम तो न हों परेशान, 50 रुपये में घर बैठे-बैठे मंगवाएं दूसरा, जानिए पूरा प्रोसेस

locationमेरठPublished: Apr 25, 2021 11:02:04 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

 

Aadhaar Card खोने पर परेशानी में फंस सकते हैं लोग। परेशानी से बचने से लिए घर बैठे-बैठ Aadhaar Card reprint करवाकर मंगवाए। दूसरा आधार रीप्रिंट होकर आपके घर 5 दिन में पहुंच जाएगा।

aadhar_new.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। कोरोना संक्रमण के दौरान आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत काम की चीज है। इसके बिना आपको कोरना की वैक्सीन नहीं लग सकती है। वहीं अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card reprint) खो गया है तो आप टीके से भी वंचित हो सकते हैं। ऐसे समय में अगर आधार खो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप साप्ताहिक लॉकडाउन में भी घर बैठे मात्र 50 रुपये में दूसरा आधार कार्ड (aadhaar) मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसके बाद आपके खोए हुए आधार की दूसरी कापी आपकी जेब में होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.