8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: जुमे की नमाज पर अलर्ट, संवदेनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Highlights 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद हुआ था मेरठ में बवाल गुरुवार की रात को उपद्रवियों की गिरफ्तारी पर लगाई गई रोक शुक्रवार को कोई भी जुलूस, रैली के साथ ज्ञापन नहीं लिया जाएगा  

2 min read
Google source verification
namaz.jpg

मेरठ। CAA के विरोध में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज (Jume Ki Namaz) के बाद हुए शहर में बवाल के बाद जिला प्रशासन और पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है। तब से अब तक जुमे की नमाज सामान्य रूप से हो रही है। इस दौरान कई इलाकों में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। 10 जनवरी को जुमे की नमाज है। पुलिस (Police) ने कड़ी सुरक्षा (High Security) को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर में अलर्ट (Alert) घोषित किया गया है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: तीन दिन बाद तेज बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ने के आसार

मेरठ में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद लिसाड़ी गेट और हापुड़ रोड पर बवाल हुआ था। इसमें छह लोग मारे गए थे और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए थे। उसके बाद से जिला प्रशासन और पुलिस शहर में हो रही गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। संवेदनशील इलाकों में फोर्स अभी भी तैनात है।10 जनवरी को जुमे की नमाज के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के निर्देश हैं। जुमे को देखते हुए बवाल के आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक गुरुवार की रात को लगा दी गई। साथ ही शुक्रवार को जुलूस, रैली और ज्ञापन दिए जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: रिश्वत की वीडियो वायरल होते ही दरोगा पहुंचा पीडि़त के घर, बोला- बस इस बार बचा लो

साथ ही शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस चौकस रहेगी, क्योंकि पिछली जुमे की नमाज के बाद मवाना में कुछ युवकों ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस अलर्ट रहेगी। पुलिस के संपर्क में स्थानीय लोग भी हैं। शांतिपूर्वक तरीके से नमाज कराई जाएगी। पुलिस रिजर्व में रखी गई है, सड़क पर स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे।