10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कालेज के बाद अब इस अस्पताल में व्यवस्थाओं पर सवाल, मरीज का आरोप- इलाज में हो रही लापरवाही

Highlights मेरठ के खरखौदा में मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज पर लगे आरोप मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप का ऑडियो वायरल भर्ती मरीजों को देखने के लिए न तो चिकित्सक आ रहे और न स्टाफ

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के बाद अब खरखौदा के मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही के आरोप लगे हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज ने सही उपचार न मिलने की शिकायत की है। वहीं इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हो रही है। विदित है कि मेडिकल कालेज में भी अव्यवस्थाओं के वीडियो वायरल हुए थे, उसके बाद प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता को यहां से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ेंः चक्रवाती तूफान और बारिश को लेकर जारी हुआ ओरेंज अलर्ट, मौसम में बदलाव से किसानों पर आफत

बता दें कि मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में लगातार लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में जिला का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज है, जिस पर मरीजों के इलाज से लेकर खानपान और कोरोना वार्ड की साफ सफाई में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं। इसको लेकर शासन भी तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन यहां व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही। वहीं मेडिकल की देखादेखी कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे दूसरे संस्थानों में भी व्यवस्था पटरी से उतरने लगी है।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण तापमान में इतनी आयी कमी कि मई में मार्च जैसा मौसम, लोगों को इस बार गर्मी से मिलेगी राहत

खरखौदा स्थित मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना मरीज ने सही उपचार न करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एक ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती डालमपाडा निवासी कुलदीप जैन और उनके एक परिचित के बीच की बातचीत का जिक्र है। ऑडियो के अनुसार कुलदीप जैन का आरोप है कि भर्ती होने के बाद से उन्हें कोई भी देखने नहीं आया है, न कोई चिकित्सक और न कोई अन्य स्टाफ। जबकि उन्हें भर्ती हुए 24 घंटे से ज्यादा हो गए। सुबह खाने में वार्ड ब्वाय एक कप चाय और जवें देकर गया था।

यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की अव्यवस्थाओं पर एक्शन, दर्जनभर वीडियो वायरल होने पर प्राचार्य पर गाज

ऑडियो गंभीर रूप से खांसते हुए लग रहे कुलदीप का कहना है कि वह लगातार उपचार की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। वहीं इस बारे में जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी का कहना है कि मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था अन्य कोविड हॉस्पिटल से बेहतर है। वहां डॉक्टरों की शिफ्ट चेंज हुई थी, इसलिए मरीज को थोड़ा परेशानी हुई। अब समस्या दूर करवा दी गई है।