
मेरठ। मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के बाद अब खरखौदा के मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही के आरोप लगे हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज ने सही उपचार न मिलने की शिकायत की है। वहीं इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हो रही है। विदित है कि मेडिकल कालेज में भी अव्यवस्थाओं के वीडियो वायरल हुए थे, उसके बाद प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता को यहां से हटा दिया गया।
बता दें कि मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में लगातार लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में जिला का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज है, जिस पर मरीजों के इलाज से लेकर खानपान और कोरोना वार्ड की साफ सफाई में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं। इसको लेकर शासन भी तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन यहां व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही। वहीं मेडिकल की देखादेखी कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे दूसरे संस्थानों में भी व्यवस्था पटरी से उतरने लगी है।
खरखौदा स्थित मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना मरीज ने सही उपचार न करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एक ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती डालमपाडा निवासी कुलदीप जैन और उनके एक परिचित के बीच की बातचीत का जिक्र है। ऑडियो के अनुसार कुलदीप जैन का आरोप है कि भर्ती होने के बाद से उन्हें कोई भी देखने नहीं आया है, न कोई चिकित्सक और न कोई अन्य स्टाफ। जबकि उन्हें भर्ती हुए 24 घंटे से ज्यादा हो गए। सुबह खाने में वार्ड ब्वाय एक कप चाय और जवें देकर गया था।
ऑडियो गंभीर रूप से खांसते हुए लग रहे कुलदीप का कहना है कि वह लगातार उपचार की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। वहीं इस बारे में जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी का कहना है कि मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था अन्य कोविड हॉस्पिटल से बेहतर है। वहां डॉक्टरों की शिफ्ट चेंज हुई थी, इसलिए मरीज को थोड़ा परेशानी हुई। अब समस्या दूर करवा दी गई है।
Published on:
15 May 2020 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
