
मेरठ। शस्त्र लाइसेंस (Arms License) धारकों के लिए बड़ी खबर आई है। यूनिक आईडी नंबर (UIN) के लिए इंतजार कर रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है। करीब साढ़े नौ माह बाद यूनिक आईडी नंबर बनवाने का अब एक और मौका मिला है। इसके आधार पर धारक लाइसेंस का रिन्यूवल भी करा सकते हैं।
यूनिक आईडी का होना जरूरी है
दरअसल, मेरठ (Meerut) जिले में इस समय 23,353 शस्त्र लाइसेंस हैं। इसके साथ यूनिक आईडी का होना अनिवार्य है। इसे जनरेट करवाना होता है। बताया जा रहा है कि 31 मार्च को यूनिक आईडी नंबर अप्लाई करने के लिए बना पोर्टल बंद कर दिया गया था। इस वजह से कई शस्त्र लाइसेंस धारकों के यूनिक आईडी नंबर नहीं बन पाए। इसके बाद शासन के निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया था कि जिनका यूनिक आईडी नंबर जनरेट नहीं हुआ है, वे शस्त्र लाइसेंस अवैध माने जाएंगे। इसके साथ ही उनका रिन्यूवल भी नहीं होगा।
खुल गया पोर्टल
शस्त्र लाइसेंस का यूनिक आईडी नंबर जनरेट करवाने के लिए National Database of Arms Licenses की वेबसाइट खुल गई है। यह पोर्टल 29 जून 2020 तक खुला रहेगा। सिटी मजिस्टेट व शस्त्र लाइसेंस प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारक निर्धारित औपचारिकता पूरी करने के बाद यूनिक आईडी नम्बर शस्त्र लाइसेंस अनुभाग कलक्ट्रेट से प्राप्त कर सकते हैं।
Updated on:
18 Jan 2020 11:59 am
Published on:
18 Jan 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
