26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arms License: शस्‍त्र लाइसेंस को लेकर आई बड़ी खबर, यूनिक आईडी नंबर बनवाने का एक और मौका मिला

Highlights UIN के लिए इंतजार कर रहे लोगों को मिलेगी राहत करीब साढ़े नौ माह बाद लोगों को मिला एक और मौका लाइसेंस का रिन्यूवल भी करा सकते हैं लोग

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Jan 18, 2020

arms_license.jpg

मेरठ। शस्‍त्र लाइसेंस (Arms License) धारकों के लिए बड़ी खबर आई है। यूनिक आईडी नंबर (UIN) के लिए इंतजार कर रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है। करीब साढ़े नौ माह बाद यूनिक आईडी नंबर बनवाने का अब एक और मौका मिला है। इसके आधार पर धारक लाइसेंस का रिन्यूवल भी करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:School News: घने कोहरा में लिपटा मुजफ्फरनगर, एक माह से बंद स्‍कूलों की छुट्ट‍ियां बढ़ीं

यूनिक आईडी का होना जरूरी है

दरअसल, मेरठ (Meerut) जिले में इस समय 23,353 शस्त्र लाइसेंस हैं। इसके साथ यूनिक आईडी का होना अनिवार्य है। इसे जनरेट करवाना होता है। बताया जा रहा है कि 31 मार्च को यूनिक आईडी नंबर अप्‍लाई करने के लिए बना पोर्टल बंद कर दिया गया था। इस वजह से कई शस्त्र लाइसेंस धारकों के यूनिक आईडी नंबर नहीं बन पाए। इसके बाद शासन के निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया था कि जिनका यूनिक आईडी नंबर जनरेट नहीं हुआ है, वे शस्त्र लाइसेंस अवैध माने जाएंगे। इसके साथ ही उनका रिन्यूवल भी नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:Twitter पर हुआ Tweet, Swara Bhaskar फंस सकती हैं मुसीबत में, मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिया जवाब

खुल गया पोर्टल

शस्‍त्र लाइसेंस का यूनिक आईडी नंबर जनरेट करवाने के लिए National Database of Arms Licenses की वेबसाइट खुल गई है। यह पोर्टल 29 जून 2020 तक खुला रहेगा। सिटी मजिस्टेट व शस्त्र लाइसेंस प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारक निर्धारित औपचारिकता पूरी करने के बाद यूनिक आईडी नम्बर शस्त्र लाइसेंस अनुभाग कलक्‍ट्रेट से प्राप्त कर सकते हैं।