26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hashimpura Kand: 34 साल पहले हुए सांप्रदायिक दंगे के 87 वांछितों के गिरफ्तारी वारंट जारी

Highlights- 1987 में देश और दुनिया की सुर्खिया बना हाशिमपुरा कांड - याद कर कांपती है मेरठवासियों की रूह- पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बना वारंटी को तलाशना

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Feb 07, 2021

meerut.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. 34 साल पहले यानी 1987 के जिस सांप्रदायिक दंगे की आग में मेरठ (Meerut) झुलसा था, उस दंगे के वांछितों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय अदालत ने वारंट जारी कर दिए हैं। वारंट जारी होने के बाद संबंधित थाना पुलिस इन वांछितों की तलाश में जुट गई है। एक पूर्व पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। वहीं, छह और वांछितों की जानकारी पुलिस ने जुटा ली है। एक सप्ताह पहले कोर्ट से वारंट आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। इसके बाद से दंगे के आरोपियों में खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के अखनूर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए महाराजगंज के चन्द्रबदन, तीन दिन बाद घर आने वाल थे

1987 का वो दंगा जिसे याद कर कांपती है रूह

1987 का वह सांप्रदायिक दंगा जिसे आज भी याद कर मेरठवासियों की रूह कांप जाती है। देश-विदेश की मीडिया में चर्चाओं में रहा हाशिमपुरा कांड (Hashimpura Kand) इसी दंगे की देन है। 1987 में मेरठ शहर को चार माह तक कर्फ्यू झेलना पड़ा था। हालात काबू करने के लिए सेना को शहर में उतरना पड़ा था। सरकारी आकंड़ों के मुताबिक दंगे में मरने वालों की संख्या 136 है। वहीं गैर सरकारी दस्तावेज इससे ज्यादा संख्या बताते हैं। कई दंगाइयों पर हत्या और बलवे का मुकदमा दर्ज हुआ था। अब एसीजेएम प्रथम की कोर्ट से लिसाड़ी गेट क्षेत्र के 87 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हुए हैं, जो हत्या और बलवे में वांछित चल रहे हैं। पिलोखड़ी चौकी इंचार्ज करतार सिंह ने वांछित चल रहे पूर्व पार्षद आबिद पुत्र पीरू निवासी अहमद नगर गली नंबर चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोर्ट से वारंट आने के बाद कुछ वांछितों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी भी लगा दी है। इसके साथ ही कई वांछित सूची में अपने नाम की जानकारी भी कर रहे हैं। अधिकतर को तो यह भी नहीं पता कि उनके खिलाफ हत्या और बलवे का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि कुछ वांछित तो यहां से जा भी चुके हैं।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर पुलिस का थर्ड डिग्री वाला वीडियाे वायरल, एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत दाे पुलिसकर्मियों काे किया संस्पेड