scriptविदेशी महिला को दोस्तों ने मार-पीटकर कार से हाईवे पर फेंका | assaulted from afghani woman and thrown on highway from car | Patrika News
मेरठ

विदेशी महिला को दोस्तों ने मार-पीटकर कार से हाईवे पर फेंका

Highlights- मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के सिवाया गांव की घटना- नशे में धुत्त थी विदेशी महिला- साथियों के साथ गई थी ऋषिकेश घूमने

मेरठNov 02, 2020 / 02:04 pm

lokesh verma

meerut.jpg
मेरठ. देर रात साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने गई अफगानी महिला को मार-पीटकर गाड़ी से फेंकने के मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला को थाने ले आई और पूछताछ शुरू की। अफगानी महिला नशे में धुत थी। थाने में उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और गाली गलौज भी की। महिला ने बताया कि उसके साथियों ने ही उसके साथ मारपीट की है। उसने थाना दौराला में अपने तीन साथियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। इस मामले को एसएसपी ने संज्ञान में लेते हुए पीड़िता को महिला पुलिसकर्मियों के साथ दिल्ली भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें- Video: बिजनौर में महिला ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आराेप, मुकदमा दर्ज

दरअसल, अफगानिस्तान निवासी ऐलदा अपने साथियों मुल्ला सिद्दीकी, मुस्तफा व तबस्सुम के साथ दिल्ली आई थी। कुछ दिन पहले चारों हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने गए थे। शनिवार देर रात चारों कार में सवार होकर दिल्ली लौट रहे थे। सिवाया गांव से पहले चारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। ऐलदा के साथियों ने उससे गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी और सिवाया गांव के सामने कार से फेंककर भाग गए। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला को थाने ले आई।
पुलिस ने मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस को ऐलदा की भाषा समझने में काफी परेशानी हुई। ऐलदा न सही तरीके से अंग्रेजी बोल पा रही थी न ही हिंदी। पुलिस ने अनुवादक को बुलाया। पीड़िता ने तीनों साथियों पर सामान ले जाने, मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके बाद ऐलदा को महिला पुलिसकर्मी के साथ दिल्ली भेज दिया। इस संबंध में सीओ दौराला संजीव दीक्षित ने बताया कि अफगानी महिला की तहरीर पर उसके तीन साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो