19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में नाबालिग का दुस्साहस…चलती बाइक पर व्यापारी को मारा गोली, दिन दहाड़े हत्या से क्षेत्र में हड़कंप

मेरठ में 15 साल नाबालिग ने पारिवारिक रंजिश में सरेबाजार कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हवा में तमंचा लहराते हुए भागने लगा। तभी भीड़ ने घेराबंदी करते हुए घटना स्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर हत्यारोपित को दबोच लिया और बुरी तरह पिटाई की।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

anoop shukla

Jul 27, 2025

Up news, police news, murder news, Meerut

फोटो सोर्स: पत्रिका, मेरठ में दिन दहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या

शनिवार को मेरठ में शाम 4 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राधना वाली गली में एक दुस्साहसिक घटना हुई है यहां एक व्यापारी को चलती बाइक पर नाबालिग ने तमंचा सटा कर गोली मार दिया, गोली लगते ही व्यापारी गिर पड़ा इसी बीच दूसरा फायर भी हुआ लेकिन मिस हो गया। गोलियों की आवाज सुन बाजार में हड़कंप मच गया, भीड़ ने गोली मारकर भाग रहे नाबालिग को पकड़ कर बुरी तरह पीटा।

आरोपी बोला…हत्या नहीं होती तो उसके पिता को मार देता

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, नाबालिग को पुलिस भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि व्यापारी उसके पिता से रंजिश रखता था ,अगर उसकी हत्या नहीं होती तो वह उसके पिता को मार देता।

दुकान से खाना खाने घर जा रहे व्यापारी को नाबालिग ने मारी गोली

जानकारी के मुताबिक अबरार पुत्र अब्दुल की सोफिया टेक्सटाइल्स नाम से कपड़े की दुकान है। शनिवार शाम 4 बजे वह दुकान से घर के लिए बाइक से खाना खाने निकले थे। अभी वह दुकान से कुछ दूर ही पहुंचे थे कि एक नाबालिग ने उनकी कमर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही वह बाइक समेत गिर गए। इसके बाद उसने व्यापारी पर फिर फायरिंग की। लेकिन गोली व्यापारी को नहीं लगी। गोली की आवाज से मार्केट में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार दौड़े। व्यापारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या की वारदात के बाद आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा

घटना के बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। दिनदहाड़े हत्या की वारदात से पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां घटनास्थल की और दौड़ पड़ी, मौके पर चार थानों नौचंदी, कोतवाली, लिसाड़ी गेट और ब्रहमपुरी की पुलिस पहुंची।

क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, तीन टीमें भी जुटीं

SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को अबरार की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। सूचना पर फोर्स मौके पर पहुंची। घायल को पहले आनंद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसे दूसरे प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है, आसपास के इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की 3 टीमें मामले की जांच में लगी हैं।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग