23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक की बेटी से लूट लिया पर्स तो सपाइयों ने किया जमकर हंगामा, देखें वीडियो

Highlights बेटी से बाइक सवार बदमाश ने की लूट तो थाने पहुंचे विधायक एक ही दिन में लूट की चार घटनाओं को बदमाशों ने दिया अंजाम पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर डाली दबिशें, अभी फरार  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। खाकी के खौफ से बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देते हुए शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक वारदातें कर डाली। इतना ही नहीं, शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी की बेटी के साथ भी बाइक सवार बदमाश ने पर्स और मोबाइल लूट लिया। लूट की सभी घटनाएं महिलाओं के साथ हुई। शहर में हुई लूट की इन घटनाओं से महिलाओं में खौफ है। अधिकांश वारदातें थाना नौचंदी क्षेत्र में हुई। सपाइयों ने नौचंदी थाने पहुंचकर हंगामा भी किया।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: पत्नी के मोटी होने पर होता था विवाद, पति ने उठाया ऐसा कदम कि मच गया कोहराम

नौचंदी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बाजार से लौट रही शहर विधायक की बेटी से बाइक सवार बदमाश पर्स लूटकर फरार हो गया। सूचना पर विधायक भी पहुंच गए। पुलिस बदमाश की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, सुबह के समय गढ़ रोड पर बाइक सवारों ने महिला से लूट का प्रयास किया था। शहर विधायक रफीक अंसारी की बेटी समरीन जहां पत्नी सुहेल लिसाड़ी गेट के अहमद नगर में रहती है। शुक्रवार को वह जेठानी मोमीना, नाजरीन और बेटे अब्दुल के साथ बाजार गई थी। देर शाम वह ई-रिक्शा से भगत सिंह मार्केट से घर की ओर जा रही थी। करीब आठ बजे हापुड़ अड्डे पर मुस्कान हॉस्पिटल के सामने पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार आया और समरीन का पर्स लूटकर फरार हो गया। पर्स में कुछ नकदी और मोबाइल था।उन्होंने शोर मचाया तो लोगों ने लुटेरे का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ ही परिजनों को सूचना दी। विधायक की बेटी से लूट होने की सूचना मिलने के बाद सपा कार्यकर्ता नौचंदी थाने पहुंच गए। सपाइयों ने लूट पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया।

यह भी पढ़ेंः सीएम ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर दिए ये आदेश, स्कूलों में बढ़ा दी गई मास्क लगाने की अपील

वहीं, एक अन्य घटना शुक्रवार गढ़ रोड पर बैंक कालोनी के पास हुई। जहां पैदल जा रही एक महिला से बाइक सवार युवकों ने पर्स लूट का प्रयास किया। महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाश फरार हो गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि उनको महिला नहीं मिली। उन्होंने बताया कि थाने में तहरीर भी नहीं आई है। इसी तरह की दो अन्य घटनाएं गढ रोड पर और हुई। जिसमें रिक्शा सवार महिला से बाइक सवार बदमाशों ने हाथ से मोबाइल छीन लिया। नंदन सिनेमा हाल के सामने एक अन्य घटना में सड़क पार कर ही महिला के हाथ से बाइक सवार बदमाशों ने थैला छींन लिया और फरार हो गए। इस मामले में एसपी सिटी डा. एएन सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि लूट के आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैंं। फैंटमकर्मियों को गश्त तेज करने के लिए कहा गया है।